जानकारी के मुताबिक, मुंबई स्थित छत्रपति शिवाजी महाराज कलाकृति संग्रहालय के निर्देश पर गठित विशेषज्ञों की एक कमेटी साईं बाबा की मूर्ति की 3डी स्कैनिंग का काम करेगी। कमेटी 20 दिसंबर को साईं मंदिर का दौरा करेगी और मूर्ति की 3डी स्कैनिंग करेगी। इसलिए 20 दिसंबर को दोपहर पौने 2 बजे से शाम 4:30 बजे तक साईं मंदिर दर्शन के लिए बंद रहेगा।
क्यों हो रही 3डी स्कैनिंग?
साईंबाबा की मूर्ति की 360 डिग्री एंगल से सभी तरफ से तस्वीरें ली जाएंगी। इसकी मदद से फिर मूर्ति का डिजिटल मॉडल तैयार किया जाएगा। बता दें कि 3डी स्कैनिंग एक तकनीक है जिसके माध्यम से किसी वस्तु, व्यक्ति, या पर्यावरण के त्रि-आयामी (3D) रूप को डिजिटल रूप में कैद किया जाता है। इस प्रक्रिया में किसी वस्तु की सतह की जानकारी को स्कैन करके उसे 3डी मॉडल के रूप में कंप्यूटर में बदल दिया जाता है। साईंबाबा मंदिर में फूल-माला ले जाने की अनुमति
शिर्डी साईंबाबा मंदिर में दर्शन के लिए जाने वाले भक्त अब फूल, माला और प्रसाद ले जा सकते है। आज से इसकी अनुमति मिल गई है। कोविड काल में साईं मंदिर में फूल, माला और प्रसाद ले जाने पर रोक लगा दी गई थी। बाद में बॉम्बे हाईकोर्ट के फैसले के बाद यह रोक हटा दी गई है। लेकिन फूल, माला और प्रसाद की बिक्री के लिए नियम और दरें तय की जाएंगी।
शिरडी साईं बाबा के दरबार पहुंचीं कैटरीना कैफ