scriptKedar Jadhav: बीजेपी में शामिल हुआ पूर्व धाकड़ खिलाड़ी, कहा- PM मोदी के पदचिन्हों पर चलना मेरा लक्ष्य | Team India Former Cricketer Kedar Jadhav joins BJP Maharashtra politics | Patrika News
मुंबई

Kedar Jadhav: बीजेपी में शामिल हुआ पूर्व धाकड़ खिलाड़ी, कहा- PM मोदी के पदचिन्हों पर चलना मेरा लक्ष्य

Kedar Jadhav joins BJP : टीम इंडिया के पूर्व क्रिकेटर केदार जाधव मंगलवार को बीजेपी में शामिल हुए।

मुंबईApr 08, 2025 / 05:34 pm

Dinesh Dubey

Kedar Jadhav join BJP
पूर्व भारतीय क्रिकेटर केदार जाधव ने अब राजनीति की पिच पर कदम रख दिया है। लंबे समय तक क्रिकेट के मैदान पर देश का प्रतिनिधित्व करने वाले ऑलराउंडर केदार जाधव ने मंगलवार को औपचारिक रूप से बीजेपी की सदस्यता ली। मुंबई कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में वह दिग्गज नेताओं की मौजूदगी में बीजेपी में शामिल हुए।
महाराष्ट्र बीजेपी के कार्यकारी अध्यक्ष रवींद्र चव्हाण और मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले की मौजूदगी में केदार जाधव ने बीजेपी की सदस्यता ली। बीजेपी में शामिल होने के बाद केदार जाधव ने कहा, “2014 से जब से केंद्र में बीजेपी की सरकार आई है, उन्हें जिस तरह का प्यार और समर्थन मिला है और जिस तरह की उपलब्धियां पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र फडणवीस ने हासिल की हैं, मैं इसे बहुत प्रेरणादायक मानता हूं और मेरा लक्ष्य उनके पदचिन्हों पर चलना है और बीजेपी के लिए जो भी छोटा-मोटा योगदान दे सकूं, वह दूं। मुझे पार्टी जो भी जिम्मेदारी देगी, मैं उसे पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करूंगा।”
इस मौके पर पूर्व क्रिकेटर ने कहा, “मैं छत्रपति शिवाजी महाराज को नमन करता हूं। पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री फडणवीस जी के नेतृत्व में बीजेपी विकास की राजनीति कर रही है। इसी सोच के साथ मैं बीजेपी जॉइन कर रहा हूं।“
जाधव ने कहा, “जिस तरह से प्रधानमंत्री मोदी ने पिछले 10 वर्षों में देश को विकसित भारत में बदल दिया है और इसी तरह सीएम फडणवीस ने महाराष्ट्र को एक नए स्तर पर पहुंचाया है, यह एक उल्लेखनीय उपलब्धि है…”
महाराष्ट्र के पुणे में जन्मे केदार जाधव ने पिछले साल क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास ले लिया था। 40 वर्षीय केदार जाधव इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में भी खेल चुके हैं। उनके आईपीएल करियर की बात करें तो यह 2009 से 2023 तक चला। दाएं हाथ के बल्लेबाज और ऑफ-स्पिनर के रूप में उन्होंने टीम इंडिया में ऑलराउंडर की भूमिका निभाई। केदार जाधव ने 16 नवंबर 2014 को श्रीलंका के खिलाफ वनडे क्रिकेट में डेब्यू किया, जबकि 17 जुलाई 2015 को जिम्बाब्वे के खिलाफ उन्होंने टी-20 अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कदम रखा। अपने वनडे करियर में उन्होंने 73 मैचों में 1389 रन बनाए, जिसमें दो शतक और छह अर्धशतक शामिल हैं। साथ ही, उन्होंने 27 विकेट भी चटकाए। टी-20 में उन्होंने 9 मैच खेले और 122 रन बनाए।
आईपीएल में केदार जाधव ने चेन्नई सुपर किंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और सनराइजर्स हैदराबाद जैसी टीमों के लिए खेलते हुए 93 मैचों में कुल 1196 रन बनाए। उनकी खास पहचान उनकी अनूठी गेंदबाजी शैली और मध्यक्रम में एक भरोसेमंद फिनिशर के रूप में बनी। हालांकि, चोटों और फॉर्म में गिरावट के चलते 2020 के बाद वह टीम इंडिया से बाहर हो गए। इसके बाद उन्होंने 3 जून 2024 को, 39 वर्ष की उम्र में क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास की घोषणा कर दी। हालांकि अब महाराष्ट्र की राजनीति में केदार जाधव की इस नई पारी को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं।

Hindi News / Mumbai / Kedar Jadhav: बीजेपी में शामिल हुआ पूर्व धाकड़ खिलाड़ी, कहा- PM मोदी के पदचिन्हों पर चलना मेरा लक्ष्य

ट्रेंडिंग वीडियो