मुंबई-ठाणे में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Mumbai Weather : महाराष्ट्र के कई जिलों में आज मूसलधार बारिश हो सकती है। खानदेश और कोंकण के कुछ हिस्सों को छोड़कर राज्य के बाकि हिस्सों के लिए अलर्ट जारी किया गया है।
Mumbai Rain Alert : मुंबई, ठाणे और पालघर में लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है। शुक्रवार शाम में अचानक मौसम का मिजाज बदल गया और तेज आंधी चलने लगी। इस दौरान कुछ जगहों पर हलकी बारिश भी हुई। मुंबई उपनगर के विभिन्न हिस्सों में धूल भरी आंधी आने के बाद उमस भरी गर्मी से राहत मिली। इस बीच, मौसम विभाग (IMD) ने मुंबई के साथ ही ठाणे और पालघर के लिए भी आंधी और बारिश की चेतावनी (Nowcast Warning) जारी की है।
आईएमडी मुंबई ने आज रात सात बजे तक मुंबई शहर और मुंबई उपनगर, ठाणे, पालघर में तेज हवा के साथ हलकी/माध्यम बारिश होने की भविष्यवाणी करते हुए ‘नाउकास्ट चेतावनी’ जारी की है। आईएमडी ने मुंबई के लिए येलो और पड़ोसी जिले ठाणे के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं, शनिवार से अगले चार दिनों तक मुंबई समेत पूरे कोंकण में भीषण गर्मी पड़ने का अनुमान जताते हुए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
शुक्रवार शाम में तेज हवाओं के कारण सेंट्रल रेलवे (Central Railway) की रेल सेवाएं कुछ देर के लिए बाधित हो गईं। बताया जा रहा है कि तेज हवा से धातु की एक चादर उड़कर अटगांव (Atgaon) और थानसिट (Thansit) स्टेशनों के बीच ओवरहेड वायर में फंस गई, जिससे कसारा-कल्याण सेक्शन प्रभावित हुआ। इससे लोकल ट्रेन करीब 15 मिनट तक रुकी रही, जबकि उसके पीछे चल रही एक एक्सप्रेस ट्रेन भी लगभग 10 मिनट लेट हो गई। हालांकि कुछ ही देर में ओवरहेड वायर से चादर को हटा दिया गया और रेल सेवाएं बहाल हो चुकी हैं।
Hindi News / Mumbai / मुंबई-ठाणे में अचानक बदला मौसम, धूल भरी आंधी के साथ बारिश, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी