scriptहनीमून मनाने गए थे कपल, हो गया झगड़ा, वापस आकर धरने पर बैठ गई दुल्हन | couple had gone for honeymoon had a fight bride came back and sat on dharna | Patrika News
मुजफ्फरनगर

हनीमून मनाने गए थे कपल, हो गया झगड़ा, वापस आकर धरने पर बैठ गई दुल्हन

मुजफ्फरनगर में एक नवविवाहिता ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ दहेज की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया है। शालिनी नाम की इस दुल्हन का आरोप है कि उसके पति ने हनीमून के दौरान ही 50 लाख रुपये की मांग कर दी।

मुजफ्फरनगरMar 31, 2025 / 09:44 pm

Prateek Pandey

muzaffarnagar
पत्नी शालिनी ने जब यह रकम देने से इनकार किया तो उसे मायके भेज दिया गया और अब ससुराल में घुसने भी नहीं दिया जा रहा है। इस स्थिति से परेशान होकर शालिनी ने आत्मदाह की चेतावनी दी है।

संबंधित खबरें

हनीमून के दौरान मांगे 50 लाख रुपये

घटना उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर की है, जहां नई मंडी कोतवाली क्षेत्र के एक कॉलोनी में रहने वाले युवक की फरवरी में शादी हुई थी। शादी के बाद दूल्हा-दुल्हन हनीमून मनाने के लिए बाली और श्रीलंका गए। शालिनी का आरोप है कि वहां पहुंचते ही उसके पति ने घर बनाने और शादी के खर्च का हवाला देते हुए 50 लाख रुपये की डिमांड की। इसको लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया, जिसके बाद वे बीच में ही हनीमून छोड़कर घर लौट आए।
यह भी पढ़ें

यूपी में डीएम ऑफिस के बाहर महिला ने पढ़ी नमाज, पार्किंग में लगे पिलर को चूमा, मचा बवाल

ससुराल में एंट्री नहीं मिलने पर धरने पर बैठी दुल्हन

घर लौटने के बाद ससुराल वालों ने परंपरा का हवाला देते हुए होली से पहले शालिनी को मायके भेज दिया। होली के बाद जब ससुराल वाले उसे विदा कराने आए तो वहां भी दहेज की मांग को लेकर बहस हो गई, जिसके चलते वे बिना उसे लिए ही वापस चले गए। कई बार प्रयास करने के बावजूद जब ससुराल वालों ने उससे बात नहीं की, तो शालिनी खुद अपने ससुराल पहुंच गई, लेकिन वहां घंटों तक दरवाजा नहीं खोला गया। आखिरकार, उसने अपने परिजनों के साथ ससुराल के बाहर टेंट लगाकर धरना शुरू कर दिया।

परिजनों का समर्थन, छह महीने भी करना पड़े इंतजार

धरने पर बैठी शालिनी ने चेतावनी दी है कि अगर उसे कल तक ससुराल में प्रवेश नहीं मिला, तो वह अपने परिवार के साथ आत्मदाह कर लेगी। शालिनी के चाचा आशीष कुमार का कहना है कि जब तक उनकी बेटी को ससुराल में एंट्री नहीं दी जाती, वे धरना जारी रखेंगे भले ही इसके लिए उन्हें छह महीने तक इंतजार करना पड़े। मामले को लेकर अब इलाके में चर्चा तेज हो गई है, और पुलिस प्रशासन की भी इस पर नजर बनी हुई है।

Hindi News / Muzaffarnagar / हनीमून मनाने गए थे कपल, हो गया झगड़ा, वापस आकर धरने पर बैठ गई दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो