अचानक मिनी ट्रक के सामने कूद गया रोहित ( Kanwar yatra)
प्राथमिक जांच पड़ताल में कांवड़िया की पहचान दिल्ली के रोहिणी सैक्टर निवासी 23 वर्षीय रोहित को रूप में हुई है। रोहित अपने अन्य साथी कांवड़ियों के साथ हरिद्वार से गंगाजल लेकर निकला था। यह सामान्य तरीके से कांवड़ लेकर चल रहा था। ये सभी कांवड़िया अपनी यात्रा के दौरान पुरकाजी तक आ गए थे। इन्होंने रुड़की पार कर लिया था। इस बीच कोई ऐसी घटना नहीं हुई थी। बताया जाता है कि गुरुवार को अचानक रोहित ने दिल्ली-देहरादून हाइवे पर मिनी बाईपास के पास सामने से आ रहे एक मिनी ट्रक के सामने छलांग लगा दी।
साथी कांवड़ियों से विवाद होने की आशंका
इस दुर्घटना में कांवड़ियां बुरी तरह से घायल हो गया। मिनी ट्रक में भी कांवड़ियां ही सवार थे। वो इस दुर्घटना के बाद आगे निकल गए। दुर्घटना के बाद घायल कांवड़िया को नजदीकी अस्पताल ले गाया लेकिन उसकी मौत हो गई। दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। अब दिल्ली से कांवडियां के परिवार वाले मुजफ्फरनगर पहुंचे हैं। पुलिस का कहना है कि यदि परिवार वाले कोई तहरीर देते हैं तो उसी अनुसार आगे की कार्यवाही की जाएगी। प्राथमिक पूछताछ के आधार पर यही माना जा रहा है कि कांवड़ियां की अपने साथी कावड़ियों के साथ कोई विवाद हुआ उसके बाद रोहित मिनी ट्रक के सामने कूद गया।