scriptखतौली उपचुनाव: EVM की रखवाली पर बैठे गठबंधन के नेता, बोले- रात को भी यहीं सोएंगे | Patrika News
मुजफ्फरनगर

खतौली उपचुनाव: EVM की रखवाली पर बैठे गठबंधन के नेता, बोले- रात को भी यहीं सोएंगे

रालोद नेता अजीत राठी ने कहा कि पार्टी के लोग ईवीएम की निगरानी के लिए यहां रातभर रुकेंगे।

मुजफ्फरनगरDec 07, 2022 / 03:53 pm

Sanjana Singh

r4.jpg
1/4

खतौली विधानसभा सीट पर मंगलवार को वोट डाले गए हैं। वोट डाले जाने के बाद ईवीएम मुजफ्फरनगर में बने स्ट्रॉंग रूम में ईवीएम रख दी गई हैं। यहां काफी कड़ी सुरक्षा है लेकिन आरएलडी नेता खुद भी यहां पहुंच गए हैं।

r3.jpg
2/4

आरएलडी और सपा के कार्यकर्ता कूकडा मंडी में मतगणना स्थल पर डेरा डाले हुए हैं। रालोद के पूर्व जिलाध्यक्ष अजीत राठी ने कहा कि कार्यकर्ता पूरी रात ईवीएम की निगरानी करेंगे। उन्होंने कहा कि हम यहां नहीं होंगे तो बीजेपी वाले बेईमानी कर लेंगे।

r2.jpg
3/4

मुजफ्फरनगर एससी विनीत जायसवाल ने कहा है कि मतगणना के लिए पुलिस के साथ-साथ पीएसी अर्धसैनिक बल की तैनाती की गई है। उन्होंने कहा ईवीएम स्ट्रांग रूम की पहले से ही त्रिस्तरीय सुरक्षा की जा रही है।

r1.jpg
4/4

खतौली विधानसभा सीट पर आरएलडी के मदन भैया और भाजपा की राजकुमारी सैनी के बीच मुकाबला है। मदन भैया पूर्व में खेकड़ा सीट से विधायक रहे हैं। राजकुमारी सैनी पूर्व में गांव की प्रधान रही हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Muzaffarnagar / खतौली उपचुनाव: EVM की रखवाली पर बैठे गठबंधन के नेता, बोले- रात को भी यहीं सोएंगे

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.