नागौरी बैलों की जोड़ी के रोजाना के भोजन में बादाम आदि सूखे मेवे शामिल रहते हैं। सप्ताह में दो बार इसकी चिकित्सकीय जांच कराई जाती है। इस बैल की जोड़ी को छह माह पहले वापस खरीदकर नागौर लाया गया है। नागौर आते ही उन्होंने फिर से इसे खरीद लिया। इसके बाद इसे विशेष तौर पर तैयार करना शुरू किया। इसके रोजाना के भोजन में सूखे मेवे शामिल रहते हैं। प्रतिदिन के भोजन पर करीब दो हजार रुपए खर्च होते हैं। बैल को बेहतर रखने के लिए बादाम एवं सरसों के तेल की मालिश कराई जाती है।
यह भी पढ़ें