scriptजिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट एवं गाइड प्रतियोगिता रैली में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां | Patrika News
नागौर

जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट एवं गाइड प्रतियोगिता रैली में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

नागौरFeb 28, 2025 / 06:57 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
1/8
नागौर. स्टेडियम में स्काउड -गाइड़ की जिला स्तरीय डायमंड जुबली जबूरी के गुरुवार को हुए समापन समारोह में हाथों में श्लोकन लिखी ततियां लेकर पर्यावरण संरक्षण का संदेश देती बालिकाएं।
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
2/8
स्काउट-गाइड्स ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर मोहा मन
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
3/8
नागौर. जिला स्टेडियम में नागौर एवं डीडवाना-कुचामन की जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट एवं गाइड मिनी जंबूरी का गुुरुवार को पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस के आतिथ्य में समापन हुआ।
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
4/8
समापन समारोह में जिले भर से आए स्काउट एवं गाइड्स ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी। अतिथियों ने आर्ट गैलरी का अवलोकन किया। सीओ स्काउट एम. असफाक पंवार ने रैली में की गई व्यवस्थाओं की जानकारी दी एवं इसमें सहयोग करने वाली जिले की संस्थाओं का आभार व्यक्त किया। स्काउट गाइड के जिला प्रधान कृपाराम देवड़ा ने व्यवस्थाओं के लिए जिला प्रशासन का आभार जताया।
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
5/8
उन्होंने स्काउट्स से आह्वान किया कि वे स्काउट गाइड के आदर्श मूल्यों को अपने जीवन में उतार कर आगे बढ़ें। जिला प्रमुख नागौर भागीरथ चौधरी ने कहा कि स्काउट सेवा का सर्वश्रेष्ठ माध्यम है।
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
6/8
नागौर. समापन समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करते स्काउट गाइड।
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
7/8
सफाई कार्य की तारीफ : जिला खेल अधिकारी सोहनलाल गोदारा ने बच्चों की ओर से स्टेडियम परिसर में की गई साफ-सफाई की तारीफ की। पुलिस अधीक्षक टोगस ने कहा कि विद्यार्थी जीवन में स्काउट कैंपों के माध्यम से अनुशासन एवं सेवा का भाव जागृत होता है, जो जीवन में चरित्र निर्माण करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। कार्यक्रम में राष्ट्रीय जंबूरी त्रिचय तमिलनाडु में भाग लेने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम संचालन शैलेश पलोड़ ने किया।
Cultural presentations in district level Diamond Jubilee Scout and Guide Competition Rally
8/8
देश में राजस्थान और राजस्थान में नागौर श्रेष्ठअजमेर संभाग के सहायक राज्य संगठन आयुक्त विनोद दत्त जोशी ने कहा कि राजस्थान ने तमिलनाडु में राष्ट्रीय जंबूरी में 22 में से 21 प्रतियोगिताओं में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर प्रथम स्थान प्राप्त किया, जिसमें नागौर जिले की ट्रेनिंग टीम की अहम भूमिका रही है।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / जिला स्तरीय डायमंड जुबली स्काउट एवं गाइड प्रतियोगिता रैली में सांस्कृतिक प्रस्तुतियां

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.