scriptबीमारी से थके चेहरे और लबी कतार, कब जागेंगे इलाज देने वाले जिमेदार | Patrika News
नागौर

बीमारी से थके चेहरे और लबी कतार, कब जागेंगे इलाज देने वाले जिमेदार

नागौरNov 19, 2024 / 06:23 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
1/10
बीकानेर बायपास स्थित जेएलएन अस्पताल
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
2/10
सीटी स्कैन मशीन खराब है, वो भी एक महीने से। रोजाना मरीज आते तो खूब हैं पर वहां बंद कमरे के बाहर लगा पर्चा पढ़कर चले जाते हैं।सूत्र बताते हैं कि मेडिकल कॉलेज के सहारे करीब दो साल से अधिकांश उच्च अधिकारी व अनेक डॉक्टर तक यही कहते नजर आ रहे हैं कि अब सुधार होगा। मरीजों को फायदा मिलेगा। हार्ट जैसे अन्य रोगों के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। डॉक्टरों की लबी फौज होगी, जबकि धरातल में ऐसा नहीं है। मेडिकल कॉलेज का फर्स्ट ईयर तक ही अभी शुरू हो पाया है, तीन-चार साल बाद तो मेडिकल कॉलेज के स्टूडेंट डॉक्टर का रूप ले पाएंगे। इसके अलावा क्या अन्य साधन-संसाधन भी उसी के अनुरूप यहां बढ़ रहे हैं, सिवाय भवन निर्माण के।
नागौर. बंद पड़ी सीटी स्कैन व्यवस्था व बेटे का सीटी स्कैन कराने आया रमजान
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
3/10
सीटी स्कैन मशीन एक माह से खराब : रोजाना दो दर्जन से अधिक मरीजों को बेवहज किया जा रहा रैफर
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
4/10
बीमारी से थके चेहरे और लबी कतार, कब जागेंगे इलाज देने वाले जिमेदार
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
5/10
केवल मेडिकल कॉलेज का आसरा लेकर सुधार के तमाम दावे फेल
मरीज तो बढ़े पर खामियां कम नहीं हुई
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
6/10
नागौर. चिकित्सक को दिखाने आई बीमारों की भीड़।
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
7/10
नागौर. बीमारी से थके-हारे चेहरे। इंतजार की लबी कतार, बेहतर इलाज की उमीद पर मुश्किलों का अंबार। मेडिकल कॉलेज खुलने के बाद जेएलएन अस्पताल की चिकित्सा-व्यवस्था में सुधार होने का दावा बेकार। बार-बार निरीक्षण के दौरान मरीजों के प्रति चिकित्सकों के साथ नर्सिंग स्टाफ को समझाई जाने वाली जिमेदारी भी सिरे से खारिज की जा रही है। कण्डम बिल्डिंग के चलते पुराना अस्पताल में शिट हुई एमसीएच विंग हो या फिर बीकानेर बायपास स्थित जेएलएन अस्पताल, हाल सुधरने का नाम नहीं ले रहे।
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
8/10
सूत्रों के अनुसार सीटी स्कैन मशीन खराब है, वो भी एक महीने से। रोजाना मरीज आते तो खूब हैं पर वहां बंद कमरे के बाहर लगा पर्चा पढ़कर चले जाते हैं। सीटी स्कैन मशीन खराब पड़ी है। सोमवार को नागौर के अजमेरी गेट से आए रमजान ने बताया कि उसका बेटा असद गिरकर घायल हो गया था। यहां सीटी स्कैन कराने आया तो पता चला कि कई दिनों से मशीन खराब है। एमआरआई की सुविधा पहले से ही नहीं है। सीटी-स्कैन मशीन आए दिन खराब रहती है। थॉयराइड जांच का ढर्रा पहले से थोड़ा सुधरा तो है पर मरीजों के लिए अन्य मुश्किलें भी कम नहीं है।
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
9/10
सूत्रों का कहना है कि एक्सीडेंट में घायल, जहर खाने, बीपी/शुगर तक बढ़ जाने, आग की चपेट में आने तक ही मरीजों को रैफर कर दिया जाता है। एक अनुमान के मुताबिक रोजाना करीब दो दर्जन ऐसे मरीजों को रैफर किया जाता है जो यहां भी उपचार पा सकते हैं, लेकिन ऐसा रुक नहीं रहा। बताया जाता है कि निजी एबुलेंस और गिने-चुने कर्मचारियों की मिलीभगत के कारण यह गौरखधंधा चल रहा है। अन्य जिलों के अस्पताल से इसका आकलन करें तो भी यहां का स्तर खासा अच्छा नहीं हो पाया। मेडिकल कॉलेज तो लगभग हर जिले में चालू हो गए। खास बात यह है कि मामूली रोगियों को बाहर रैफर करने का सिस्टम आज तक समझ नहीं आ रहा। चिकित्सक जिमेदारी लेना नहीं चाह रहे या फिर उन तक मामला पहुंचे, इससे पहले ही मरीज रैफर हो रहे हैं। सरकारी कम निजी एबुलेंस की भरमार है, कई बार इस तरह की शिकायत उच्च अधिकारियों तक पहुंच चुकी है।
Tired faces and long queues due to illness, when will those responsible for providing treatment wake up?
10/10
शिट हुए पर हाल-बेहालपुराना अस्पताल भवन में एमसीएच विंग शिट तो हो गई पर हालात अब भी ठीक नहीं है। एसएनसीयू वार्ड में पहले भी तकनीकी खामियों के कारण उपकरण जल गए और आधा दर्जन नवजात बाल-बाल बचे। बावजूद इसके अभी तक फायर फाइटिंग सिस्टम नहीं लग पाया। यही नहीं पानी तक की ना तो नई पाइप लाइन बिछी है ना ही कोई अन्य साधन। हालत यह है कि बार-बार टैंकर मंगाए जा रहे हैं।
साल दर साल बढ़ते आंकड़ेवर्ष 2019 में जेएलएन अस्पताल में आए ओपीडी मरीजों की संया करीब सवा तीन लाख थी, जबकि यह संया 2023 में चार लाख दस हजार से अधिक रही। वर्ष 2022 में यह संया तीन लाख 32 हजार थी यानी एक साल में करीब ओपीडी मरीजों की संया में अस्सी हजार का इजाफा हुआ। वर्ष 2021 में तीन लाख साठ हजार तो 2020 में ओपीडी मरीजों की संया दो लाख 27 हजार थी। इस साल मार्च तक ओपीडी मरीज 38 हजार से अधिक रहे। पिछले साल वर्ष 2023 में भर्ती मरीजों की संया करीब 32 हजार थी।
एक साल में बढ़ रहे बीस फीसदी मरीज
यहां पिछले साल से मरीजों की संया में काफी बढ़ोत्तरी हुई। एक साल में करीब बीस फीसदी ओपीडी मरीज बढऩे के बाद भी अस्पताल लाचार है। बरसों से चिकित्सक-नर्सिंग अफसर समेत अन्य पद रिक्त हैं। खुद चिकित्सा विभाग के आला अधिकारी तक सकते में हैं कि आखिर जेएलएन अस्पताल में मरीजों की संया यकायक इतनी कैसे बढ़ गई, पांच साल में करीब सोलह लाख ओपीडी मरीज यहां पहुंच चुके हैं। पिछले पांच साल में जेएलएन अस्पताल में आने वाले ओपीडी मरीजों की संया में करीब एक लाख की बढ़ोत्तरी हुई है। भर्ती मरीजों के साथ अन्य काम का बोझ भी बढ़ा पर रिक्त पदों की भर्ती समेत अस्पताल में अन्य व्यवस्थाओं के प्रस्ताव ठंडे बस्ते में चले गए। अकेले जेएलएन अस्पताल में चिकित्सकों के साथ नर्सिंग अफसर के काफी पद खाली हैं । इसके अलावा सीनियर लैब टेक्नीशियन समेत अन्य पद भी काफी समय से रिक्त हैं। रेजीडेंट डॉक्टर भी गिने-चुने आए हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / बीमारी से थके चेहरे और लबी कतार, कब जागेंगे इलाज देने वाले जिमेदार

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.