फैक्टरी में काम ले रहे थे चोरी की बिजली : करीब पचास लाख का माल बरामद
2/9
सात ड्रम स्प्रिट भी पकड़ी गई, देशी शराब बनाकर सप्लाई होती थी, डीएसटी व जायल थाना पुलिस की कार्रवाई
3/9
नागौर. डीएसटी के साथ जायल थाना पुलिस ने रविवार देर रात तरनाऊ सरहद में सांडिला-डेहरोली मार्ग स्थित तरनाऊ सरहद पर एक खेत में दबिश देकर अवैध शराब बनाने की फैक्टरी पकड़ी। इस फैक्टरी बिजली भी चोरी की काम ली जा रही थी।
4/9
पुलिस ने यहां लाखों रुपए की अवैध शराब व शराब बनाने में काम में लिए जाने वाली स्प्रिट के सात ड्रम बरामद किए।
5/9
नागौर. शराब की अवैध फैक्टरी में कार्रवाई करती पुलिस।
6/9
पुलिस ने खेत मालिक व फैक्ट्री में काम करने वाले चार शातिरों को गिरतार किया है। सूचना मिलने पर सोमवार को एसपी नारायण टोगस समेत पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे।
7/9
एसपी टोगस ने बताया कि कुछ दिन पहले सूचना मिली थी कि सांडिला-डेहरोली मार्ग स्थित तरनाऊ सरहद पर एक खेत में अवैध शराब की फैक्टरी चल रही है। इस पर डीएसटी प्रभारी स्वागत पाण्ड्या, जायल सीओ खेमाराम बिजारणिया व जायल सीआई मुकेश कुमार वर्मा को इसकी जांच करने की जिमेदारी सौंपी । पिछले दस दिन से स्वागत पाण्ड्या डीएसटी टीम के कांस्टेबल सुरेश समेत अन्य को लेकर छानबीन कर रहे थे।
8/9
रविवार की रात तरनाऊ सरहद स्थित इस खेत में बनी अवैध शराब की फैक्टरी पर दबिश दी। उसी दौरान जायल सीओ खेमाराम, सीआई मुकेश कुमार वर्मा समेत अन्य अधिकारी भी वहां पहुंच गए।
9/9
चोरी की बिजली...सीओ खेमाराम ने बताया कि अवैध शराब की फैक्टरी चलाने के लिए खेत मालिक तरनाऊ निवासी राजेंद्र सांगवा ने अवैध लाइन डालकर खेत में गहरा गड्ढा खोदकर ट्रांसफार्मर लगा रखा था। अजमेर विद्युत वितरण निगम के कनिष्ठ अभियन्ता बजरंग बांगड़ा ने बताया कि पहले भी इस खेत में कृषि कनेक्शन था। बाद में कनेक्शन काटकर ट्रांसफार्मर व तार हटा दिया था। उन्हीं विद्युत पोल का उपयोग कर अवैध ट्रांसफार्मर लगाकर बिजली चोरी की जा रही थी। यह फैक्टरी करीब सात महीने से यह चल रही थी। शराब को सप्लाई करने वाले अन्य पार्टनर भी थे। पुलिस ने राजेंद्र सांगवा के अलावा सदाम तेली, जैनाराम मेघवाल, मुबारक तेली व रामरतन मेघवाल निवासी तरनाऊ को गिरतार किया है। ये अवैध शराब की पैकिंग कर रहे थे। फैक्ट्री के अन्य पार्टनर व तस्करों की तलाश जारी है।