नागौर. चैत्र शुक्ला पूर्णिमा के पावन उपलक्ष्य में शनिवार को शहर के नया दरवाजा स्थित हनुमान मंदिर में हनुमान जन्मोत्सव हर्षोल्लास से मनाया गया।
4/10
हनुमान जन्मोत्सव को लेकर सुबह से लेकर शाम तक भक्तों का तांता लगा रहा। इस दौरान मन्दिर में भजन मण्डलियों की ओर से कीर्तन व सुन्दरकाण्ड का पाठ किया गया।
5/10
सुबह से ही भक्त बालाजी के मंदिर में पहुंचने शुरू हो गए और श्रद्धापूर्वक दर्शन किए।
6/10
दोपहर बाद मानस सत्संग परिवार के तत्वावधान में संगीतमय सुंदरकांड का सामूहिक पाठ किया गया। इसमें बड़ी संया में श्रद्धालुओं ने भाग लिया। हनुमानचालीसा, श्रीराम स्तुति और हनुमान लला की सामूहिक आरती की गई
7/10
8/10
और भजन-कीर्तन किया गया। आरती के बाद बालाजी को प्रसाद का भोग लया।
9/10
10/10
नेमीचंद मित्तल, रामकुमार भाटी, मनोज व्यास, सुरेश विश्नोई, शंकरलाल चतुर्वेदी, हुलाश सैनी, गंगाधर सोनी, बनवारी कुमावत, घनश्याम शर्मा, पवन पित्ती, राजेन्द्र श्रीमाली सहित बड़ी संया में महिलाओं ने पाठ किया।