scriptकर्बला के शहीदों की याद में मातमी धुनों के साथ शहर में निकाले ताजिये | Patrika News
नागौर

कर्बला के शहीदों की याद में मातमी धुनों के साथ शहर में निकाले ताजिये

नागौरJul 07, 2025 / 06:36 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
1/9
मोहर्रम अकीदत एवं एहतराम के साथ मनाया
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
2/9
नागौर. हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मुस्लिम समुदाय ने रविवार को मोहर्रम अकीदत एवं एहतराम के साथ मनाया । इस दौरान कर्बला के शहीदों की याद में मातमी धुनों के साथ ताजियों का जुलूस निकाला गया। शहर में जगह- जगह अखाड़ों का आयोजन हुआ, जिसमें पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाए। मोहर्रम पर यौमे आशूरा की नमाज अदा की गई।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
3/9
दोपहर में ताजिये अपने- अपने मुकाम से ढोल-ताशों की मातमी धुनों के साथ रवाना हुए। शहर के दिल्ली गेट ए तथा बी रोड पर जुलूस के दौरान भारी भीड़ उमड़ी। नकाश, दड़ा मोहल्ला, बड़े पीर साहब की दरगाह, पिजारों का मोहल्ला, अजमेरी गेट, दरगाह डोडी पीर साहब के ताजिये अपने मुकाम से उठकर काजियों का चौक होते हुए देर रात अंतिम मुकाम माही दरवाजा पहुंचे।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
4/9
इसी प्रकार बाजरवाडा क्षेत्र का ताजिया अपने निर्धारित मार्ग से माही दरवाजा पहुंचा। इस दौरान अकीदतमंदों ने ताजियों की जियारत कर दुआएं मांगी। शहर के लौहारपुरा एवं न्यारों के मोहल्ले के ताजिये अपने मुकाम पर ही रहे, जिनकी जियारत के लिए लोग देर रात तक पहुंचते रहे। शहर के विभिन्न गली-मोहल्लों में बच्चों की ओर से बनाए गए ताजिये भी उनके इलाकों से निकले जुलूस में शामिल रहे। देर रात को ताजियों का जुलूस माही दरवाजा क्षेत्र स्थित कर्बला पहुंचा। वहां ताजियों को कर्बला में दफनाने की रस्म अदा की गई।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
5/9
सुरक्षा के पुख्ता बंदोबस्त
जुलूस को देखते हुए जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन, नगर परिषद तथा बिजली विभाग की ओर से पुख्ता बंदोबस्त किए गए। मुस्लिम बंधुओं ने यौमे आशूरा की नमाज अदा कर कुरान पाक की तिलावत की ।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
6/9
नागौर. मोहर्रम के जुलूस के दौरान हैरत अंगेज करतब दिखाते अखाड़ों के पहलवान व युवा।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
7/9
पहलवानों ने दिखाए करतबमोहर्रम के अवसर पर शहर में जगह-जगह अखाड़ों का आयोजन हुआ। डोडी पीर दरगाह के सज्जादानशीन पीर गुलाम शब्बर की अगुवाई में अखाड़े में पहलवानों की ओर से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। काजियों के चौक में हुए अखाड़े में पहलवानों ने विभिन्न कलाबाजियां दिखाई।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
8/9
नागौर. मोहर्रम के जुलूस के दौरान लौहारपुरा में खड़ा ताजियां व ताजिये की जियारत करने पहुंचे लोग।
Tajiks were taken out in the city with mournful tunes in memory of the martyrs of Karbala.
9/9
पहलवानों ने दिखाए करतबमोहर्रम के अवसर पर शहर में जगह-जगह अखाड़ों का आयोजन हुआ। डोडी पीर दरगाह के सज्जादानशीन पीर गुलाम शब्बर की अगुवाई में अखाड़े में पहलवानों की ओर से एक से बढ़कर एक हैरतअंगेज करतब दिखाए गए। काजियों के चौक में हुए अखाड़े में पहलवानों ने विभिन्न कलाबाजियां दिखाई। इस मौके पर शहर काजी मोहम्मद मेराज उस्मानी ने नकाश अखाड़े के उस्ताद मोहम्मद हुसैन घोसी सहित अनेक पहलवानों का इस्तकबाल किया। इस दौरान उपखंड अधिकारी गोविंदसिंह भींचर, तहसीलदार नरसिंह टाक, पार्षद नवरत्नमल बोथरा, दरगाह बड़े पीर साहब के सज्जादानशीन सदाकत अली जिलानी, भाजपा नेता रामनिवास सांखला, महेन्द्र पहाड़िया, पार्षद मकबूल अंसारी, समाजसेवी जावेद गौरी सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इसी प्रकार तीरघरों का चौक तथा बाजरवाड़ा में अखाड़ों का आयोजन हुआ। लौहारपुरा में देर शाम को आयोजित अखाड़े में उस्ताद शाकिर मुल्तानी की अगुवाई में पहलवानों ने करतब दिखाए। लौहारपुरा में ताजिये की जियारत के लिए पहुंचे अकीदतमंदों का जाकिर हुसैन ताकली, मोहम्मद अय्यूब जनाब, वहीद मुल्तानी, अब्दुल जब्बार, नजीर मिस्त्री, याकूब मुल्तानी सहित मोहर्रम कमेटी के सदस्यों एवं मुल्तानी समाज की ओर से इस्तकबाल किया गया।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / कर्बला के शहीदों की याद में मातमी धुनों के साथ शहर में निकाले ताजिये

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.