चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से गाजे-बाजे के साथ निकली वैराग्य यात्रा
2/9
दीक्षार्थी अंकुर की वैराग्य यात्रा में उमड़ा जैन समाज
3/9
वैराग्य यात्रा में नृत्य करती महिलाएं।
4/9
नागौर. दीक्षार्थी अंकुर की गुरुवार को निकाली गई वैराग्य यात्रा (बिंदौली) में जैन समाज के श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ी।
5/9
दीक्षार्थी को हाथी पर सवार कर गाजे-बाजे के साथ निकाली वैराग्य यात्रा जिस मार्ग से गुजरी फूलों की बरसात होती रही। शहरवासियों ने जयकारों के साथ दीक्षार्थी का स्वागत किया। लंबी गली स्थित चंद्रप्रभु दिगंबर जैन मंदिर से यात्रा रवाना हुई रास्ते भर श्रद्धालु ढोल -बाजे की धुन पर थिकरते रहे। यात्रा सर्राफा बाजार, तिगरी बाजार, काजियों का चौक, लंबी गली स्थित आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर, बरतन बाजार, तेरापंथी दिगंबर जैन मंदिर, मच्छियों का चौक, काठड़ियों का चौक एवं बाजरवाडा होते हुए दीक्षार्थी के आवास पर पहुंची।
6/9
मार्ग में दीक्षार्थी से आशीर्वाद लेने की होड़ लगी रही। जैन समाज के व्यापारियों ने अपने प्रतिष्ठान बंद रखे। दीक्षार्थी अंकुर हाथी पर व दीक्षार्थी मयंक, गणेशीलाल, यशवंत एवं अनिल बग्घी में सवार थे। इस दौरान जैन समाज के गोपाल बडज़ात्या, ओम सबलावत, सनत कानूगो, अशोक मच्छी, महेन्द्र पहाड़िया, अजीत बडजात्या, रवि बडजात्या, अनिल चान्दूवाड़, सुशील जैन, मनीष जैन, राकेश पाटनी, जीवराज पाटनी, नवीन जैन, अशोक जैन, मिश्रीलाल, विकास पाटनी, पवन कानूगो, उत्तम, योगेश आदि ने व्यवस्थाएं संभाली।
7/9
अंकुर सहित अन्य दीक्षार्थियों ने लंबी गली स्थित चंद्रप्रभु मंदिर में भगवान चंद्रप्रभु का पंचामृत से अभिषेक किया।
8/9
दीक्षार्थी अंकुर की वैराग्य यात्रा में फूलों से किया स्वागत
9/9
नागौर. शहर में निकलती दीक्षार्थी अंकुर की वैराग्य यात्रा में शामिल जैन समाज के लोग।