scriptमहावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा | Patrika News
नागौर

महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

नागौरApr 12, 2025 / 11:09 am

चंद्रशेखर वर्मा

Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
1/10
नागौर. सकल दिगंबर जैन समाज की ओर से निकाली गई शोभायात्रा में घोड़ों की बग्घी रही आकर्षण का केन्द्र।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
2/10
नागौर. जैन समाज की ओर से भगवान महावीर स्वामी की जयंती गुरुवार को धूमधाम से मनाई गई।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
3/10
 सकल दिगंबर जैन समाज ने भगवान महावीर के जन्म कल्याणक दिवस पर प्रभात फेरी निकाली। फेरी तीनों मंदिरों में दर्शन करते हुए आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंची। बाद में भगवान का रथ आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर से गाजे-बाजे व हाथी-घोड़े के साथ रवाना हुआ। रथयात्रा तेरापंथी दिगम्बर जैन मंदिर, मच्छियों का चौक, भण्डारियों की गली , बीसपंथी दिगंबर जैन मंदिर, तिगरी बाजार, सर्राफा बाजार, काजियों का चौक, पूर की गली होते हुए वापस आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर पहुंचा।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
4/10
शोभायात्रा के दौरान लोग भगवान के हजुरिये गाते चल रहे थे।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
5/10
शोभायात्रा में भजन गाती युवतियां।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
6/10
 रथ के पीछे महिलाएं भजन गा रही थी। इस अवसर पर सकल दिगंबर जैन समाज के तीनों मंदिरों के अध्यक्ष रवि बडज़ात्या, सोनू बडज़ात्या, सुशील जैन एवं ओम सबलावत, नथमल जैन, शांति प्रकाश जैन, विकेश पाटनी, मनीष जैन आदि शामिल रहे। वात्सल्य भोज का आयोजन किया गया।दोपहर में कई कार्यक्रमों का आयोजन हुआ। आदिनाथ दिगम्बर जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी को रथ में विराजमान करने का सौभाग्य झुमरमल, मनोज कुमार चांदूवाड़ को, प्रथम चंवर की बोली का सौभाग्य जयकुमार, जिनेन्द्र कुमार जैन एवं दूसरे चंवर की बोली का सौभाग्य सुभाष चन्द्र, रवि कुमार बडज़ात्या को मिला। भगवान के सारथी की बोली लेने का सौभाग्य सोहनलाल, गजराज बाकलीवाल एवं खंजाची बनने का सौभाग्य सुभाष चन्द्र, रवि कुमार, राहुल कुमार बडज़ात्या को मिला।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
7/10
नागौर. शोभायात्रा में सजी सजीव झांकी।

Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
8/10
नागौर. महावीर स्वामी जन्म कल्याणक महोत्सव पर शोभायात्रा में शामिल श्वेताम्बर ओसवाल समाज के लोग।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
9/10
श्वेताम्बर जैन समाज ने निकाला वरघोड़ा
नागौर. महावीर स्वामी का जन्म कल्याणक महोत्सव पर श्वेताम्बर ओसवाल समाज की ओर से सुबह भगवान आदिनाथ कांच के मंदिर से भगवान महावीर का वरघोडा़ निकाला गया।
Jain community took out a procession on Mahavir Jayanti
10/10
नगर परिषद सभापति मीतू बोथरा एवं पार्षद नवरतन बोथरा ने केसरिया ध्वज दिखाकर रवाना किया। वरघोड़ा में इन्द्र ध्वजा भंगड़ा, शहनाई वादन, घोड़े, भगवान की सवारी आकर्षण का केन्द्र रहे। इस दौरान महावीर मेरे बड़ी शान वाले, बाजे कुन्डलपुर में बधाई, चित्रशला रो जायो इण दुनिया में जादू कर ग्यो आदि भजनों पर श्रदधालु नृत्य कर रहे थे। शोभायात्रा शहर के मच्छियों का चौक, काठडिया बाजार, दफ्तरियों की गली, सावां गली, लोहिया का चौक गांधी वाड़ी, लोढ़ा का चौक, मेड़ता वाड़ी, समता भवन, नाईवाडा़ होती हुईं हिरावाडीं स्थित भगवान आदिनाथ मंदिर पहुंची। जैन मंदिरों में विशेष पूजा अर्चना की गई। कांच के मंदिर अध्यक्ष धीरेन्द्र समदडिय़ा, श्वेताम्बर जैन ओसवाल न्यात के अध्यक्ष गौतम कोठारी,कमल बांठिया, प्रवीण बांठिया, संजय डागा शोभायात्रा में शामिल रहे।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / महावीर जयंती पर जैन समाज ने निकाली शोभायात्रा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.