नागौर. शहर में ईद का पर्व उल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर ईदगाह में ईद की नमाज अदा की गई।
2/10
बड़ी संख्या में मुस्लिम समुदाय के लोग यहां पहुंचे। सभी ने देश में अमन-चैन और खुशहाली को लेकर दुआएं मांगी।
3/10
ईद-उल-फितर पर खुदा की बारगाह में झुके हजारों सिर, अमन-चैन की मांगी दुआ
4/10
जनप्रतिनिधियों ने दी ईद की मुबारकबाद।
5/10
नागौर. ईद-उल-फितर सोमवार को को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिले की मस्जिदों में अकीदत के साथ नमाज अदा की गई। इस मौके पर हुई तकरीर में ईद की धार्मिक विशेषता एवं महत्ता बताए जाने के साथ ही अमन-चैन की दुआ की गई।
6/10
मुस्लिम समुदायों में हर्ष का माहौल रहा। शहर की कलक्ट्रेट चौराहे पर स्थित ईदगाह एवं मूंडवा चौराहा स्थित ईदगाह में सुबह ईद की विशेष नमाज अदा की गई।
7/10
बड़े पीर साहब की दरगाह में सुबह आठ बजे नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद, सूफी साहब की दरगाह, बड़े पीर साहब की दरगाह, काजियों का चौक स्थित मस्जिद, दिल्ली दरवाजा स्थित कलंदरी मस्जिद, न्यारों का मोहल्ला स्थित मस्जिद, तेली लोहारों की मस्जिद, गोसिया मस्जिद, खान साहबों की मस्जिद, ड्योडी की दरगाह, रोजा पीर दरगाह, साहजहानी मस्जिद तहसील चौक, लोहरपुरा स्थित मस्जिद नमाजियों से भरी नजर आई। हजारों रोजेदारों ने खुदा की बारगाह में सिर झुकाया। अमन-चैन की दुआ की गई।
8/10
इस दौरान यहां पर हुई तकरीर में ईद की विशेषताओं के बारे में बताते हुए कहा गया कि रमजान मुबारक का मुकद्दस महीना पूरा होने के बाद अल्लाह की तरफ से ईद को तोहफे में दिया गया है। उलेमा ने कहा कि नए कपड़े पहन लेने का नाम ही ईद नहीं है, बल्कि जो किसी से भी गले शिकवा दिल में है वह उन सब को भूलकर गले लगाना ईद है।
9/10
नमाज के बाद एक-दूसरे को ईद मुबारक दी गई। परस्पर गले लगाकर ईद मुबारक का दौर पूरे दिन चलता रहा।
10/10
निकला जुलूस, उमड़े रोजेदार ईद-उल-फितर का जुलूस शहर काजी की ओर से सुबह सात बजे अपने मुकाम काजियों का चौक से रवाना हुआ। जुलूस में शहर काजी मो. मेराज उस्मानी घोड़े पर सवार होकर चले। जुलूस तिगरी बाजार, हाथी चौक, आजाद चौक, नकासगेट, कलक्ट्रेट होता हुआ ईदगाह पहुंचा। यहां पर शहर काजी तकरीर करने के साथ ही ईद की नमाज अदा कराई। नमाज के बाद खुतबा पढ़ा गया। इसके बाद यह जुलूस ईदगाह से कलक्ट्रेट, नकासगेट, बंशीवाला मंदिर व मच्छियों का चौक होते हुए वापस अपने मुकाम काजियों का चौक पहुंचा। जुलूस में शामिल लोगों के लिए शरबत की व्यवस्था की गई। ईद के मौके पर बाजारों में अलग-अलग संगठनों की ओर से खीर, शरबत आदि शीतल पेय के साथ पकवानों आदि की स्टॉलें लगी रही। स्टॉलों पर भी भीड़ रही। महिलाओं एवं बच्चों के साथ बुजुर्गों में भी ईद का उत्साह नजर आया। पार्को में ईद मुबारक के मौके पर महिलाएं भी बच्चों के साथ झूलों का लुत्फ उठाया। इस दौरान नेहरू व एमडीएच पार्क हनुमानबाग पार्क, सूफी साहब की दरगाह के साथ बाजरवाड़ा, लोहारपुरा, तोप चौक आदि क्षेत्रों में काफी चहल-पहल रही।