परीक्षा की समय सारणी महाविद्यालय के नोटिस बोर्ड पर चस्पा कर दी गई है। प्रथम वर्ष कला के प्रथम सेमेस्टर का आंतरिक मूल्यांकन प्रोजेक्ट वर्क से होगा। विद्यार्थी अपने प्रोजेक्ट वर्क की हार्ड काॅपीसम्बंधितविषयाध्यापक को 20 से 25 जनवरी के मध्य अनिवार्य रूप से जमा करा दें। परीक्षा में पृथक-पृथक उत्तीर्ण होना आवश्यक है। इसके अंक अंतिम परिणाम में जुड़ेंगे।
प्रायोगिक परीक्षा से तीन दिन पहले देनी होगी सूचना नागौर. माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान, अजमेर के निर्देशानुसार उच्च माध्यमिक प्रायोगिक परीक्षा 2025 का आयोजन 9 जनवरी से 8 फरवरी के बीच किया जाना प्रस्तावित है। नागौर के जिला शिक्षा अधिकारी (मुख्यालय माध्यमिक) रामनिवास जांगिड़ ने बताया कि जिले के सभी राजकीय एवं निजी विद्यालयों के संस्था प्रधान प्रायोगिक परीक्षा आयोजित करवाने से तीन दिन पहले डीइओ कार्यालय की मेल आईडी पर सूचना अवश्य दें। बिना पूर्व सूचना के किसी विद्यालय में प्रायोगिक परीक्षा का आयोजन करवाने पर संबंधित संस्था प्रधान के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
8वीं आर्थिक गणना के लिए समन्वय समिति का गठन नागौर. भारत सरकार के सांख्यिकी एवं कार्यक्रम क्रियान्वयन मंत्रालय के निर्देशानुसार राज्य में आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग की ओर से 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 सम्पन्न की जाएगी। जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित ने बताया कि इस आर्थिक गणना में आर्थिक गतिविधियों में संलिप्त औद्योगिक इकाइयों की गणना के साथ-साथ उद्यम की स्थिति, संकार्य, प्रकृति, स्वामित्व, वित्त प्रबंधन एवं रोजगार आदि से संबंधित सूचना संकलित की जाएगी। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक रामकुमार राव ने बताया कि राज्य में 8वीं आर्थिक गणना 2025-26 को सुव्यवस्थित एवं निर्धारित समयावधि में सम्पादित करने के लिए जिला स्तरीय समन्वयक समिति का गठन किया गया है। समिति के अध्यक्ष जिला कलक्टर होंगे। समिति के सदस्य पुलिस अधीक्षक, सीईओ जिला परिषद, जिले के एसडीएम, सीपीओ, एसीपी सूचना एवं प्रौद्योगिकी, महाप्रबंधक उद्योग केन्द्र, पीआरओ, डीईओ माध्यमिक एवं प्रारम्भिक, उपनिदेशक आईसीडीएस, समस्त तहसीलदार एवं नगर परिषद / नगर पालिकाओं के आयुक्त, अधिशासी अधिकारी रहेंगे। आर्थिक एवं सांख्यिकी विभाग के उप निदेशक सदस्य सचिव के रूप में कार्य करेंगे।