scriptशान से लहराया गणतंत्र का तिरंगा, मार्च पास्ट की सलामी | Patrika News
नागौर

शान से लहराया गणतंत्र का तिरंगा, मार्च पास्ट की सलामी

नागौरJan 28, 2025 / 07:20 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
1/8
नागौर. जिला स्टेडियम में रविवार को 76 वां गणतंत्र दिवस का जिलास्तरीय समारोह मनाया गया। मुय अतिथि राज्यमंत्री डॉ मंजू बाघमार ने ध्वजारोहण किया। परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली।
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
2/8
 डॉ बाघमार ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन और मुयमंत्री भजनलाल शर्मा के कुशल नेतृत्व में प्रदेश के हर क्षेत्र में विकास हो रहा है। हम सबको इस अवसर पर लोकतांत्रिक मूल्यों का निष्ठा से पालन करते हुए 2047 तक विकसित भारत में अपनी महत्ती भूमिका निभाने को संकल्पित होना 
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
3/8
68 जने समानितडॉ बाघमार ने विभिन्न क्षेत्रों में उत्कृष्ट कार्य करने वाले 68 जनों को प्रशंसा पत्र देकर समानित किया । झांकियों में दर्शाई विकास की झलक, दिए संदेश समारोह में विभिन्न विभागों की आकर्षक झांकियों ने संदेशों के जरिए विकास, योजनाओं, कार्यक्रमों आदि से रुबरू कराया, वहीं बेहतर प्रदर्शन से मन मोहा। समाज कल्याण विभाग ने समाज की संचालित नवीन योजना की थीम आधारित झांकियों का प्रदर्शन किया। झांकी प्रदर्शन में महिला एवं बाल विकास की झांकी प्रथम, जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वितीय व अजमेर डिस्कॉम की झांकी तृतीय स्थान पर रही। इस अवसर पर नगरपरिषद सभापति मीतू बोथरा, जिला कलक्टर अरुण कुमार पुरोहित, पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस समेत अन्य अधिकारी व लोग मौजूद रहे।
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
4/8
नागौर. जिला स्टेडियम में गणतंत्र दिवस समारोह हर्षोल्लास से मनाय गया। समारोह में स्कूल छात्र -छात्राओं ने घोष वादन, नृत्य व व्यायाम की प्रस्तुति
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
5/8
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
6/8
पुलिस के जवानों ने परेड की सलामी दी।
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
7/8
विभिन्न सरकारी विभागों की ओर से निकाली गई झांकिया आकर्षण का केन्द्र रही। इस मौके पर द्विाव्यागों ने वाहन रैली निकाली। 
Tricolor of Republic hoisted with pride, salute of march past
8/8
स्टेडियम में आयोजित समारोह में राज्यमंत्री डॉ बाघमार ने किया ध्वजारोहण

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / शान से लहराया गणतंत्र का तिरंगा, मार्च पास्ट की सलामी

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.