3 हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट के साथ विंटेज कारें व बग्गियां हुई शामिल, रंगोलियां सजाई
3/11
आकाश से पुष्प वर्षा
4/11
प्रवेश जुलूस में शामिल होने देशभर से पहुंचे जैन समाज के लोग
5/11
नागौर. जैन समाज के राष्ट्र संत व पद्मश्री आचार्य विजय नित्यानंद सूरीश्वर का शनिवार को शहर में मंगल नगर प्रवेश हुआ। चातुर्मास करने 31 साल बाद नागौर आए आचार्य के स्वागत में जैन समाज के साथ शहरवासियों ने भी पलक-पांवड़े बिछा दिए। पशु प्रदर्शनी स्थल से कलक्ट्रेट श्रीराम चौराहा, रेलवे स्टेशन चौराहा, परशुराम सर्किल होते हुए प्रवेश जुलूस (शोभायात्रा) नया दरवाजा से बारला जैन मंदिर पहुंचकर धर्मसभा में परिवर्तित हो गई। यहां जैन संतों ने प्रवचन दिए। शोभायात्रा का रास्ते में जगह-जगह शहरवासियों ने स्वागत किया, हेलीकॉप्टर से पुष्प वर्षा की गई। पशु प्रदर्शनी स्थल तथा कार्यक्रम स्थल पर आकर्षक रंगोलियां सजाई गई। फूलों के साथ पेड़ की पत्तियों, फलों, मोतियों व धान से सुंदर रंगोलियां सजाई गई, जिन पर लोगों की नजर अटक गई।
6/11
जुलूस में तीन हाथी, 21 घोड़े, 21 ऊंट, दो विंटेज कारें और बग्गियां शामिल रहीं। ऊंटों व घोड़ों पर बच्चों को बैठाया गया। इसके साथ नागौर सहित बाहर से बैंड व नृत्य मंडलियां बुलाई गई । जुलूस में देशभर से जैन समाज के लोग शामिल हुए। महिलाओं एवं पुरुषों के साथ काफी संख्या में बच्चे भी शामिल रहे। जिन्होंने आचार्य से आशीर्वाद लिया। आचार्य ने सभी को शांति और करुणा का संदेश दिया।
7/11
जैन आचार्य नित्यानंद सूरीश्वर का नागौर में भव्य नगर प्रवेश
8/11
नागौर. शोभायात्रा में शामिल बाहर से आई नृत्य मंडली।
9/11
जल सेवा के साथ पुष्प वर्षाजैन आचार्य के मंगल प्रवेश की अगवानी पर अखिल भारतीय वैश्य सम्मेलन के जिला अध्यक्ष एवं लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन दिलीप पित्ती के नेतृत्व में स्टेशन चौराहा पर रंगोली सजाकर एवं पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया एवं जल सेवा की गई। राजेश अग्रवाल, मनीष बंसल, नितिन मित्तल, नंदकिशोर खड़लोया, दामोदर मनिहार, सनत कानूगो, विजय सोनी, ईश्वरचंद सोनी, बंटी अग्रवाल, मांगीलाल लाल, मांगीलाल, तेजराज बंसल एवं महेंद्र पहाड़िया ने सेवाएं दी।
10/11
9 जुलाई से शुरू होगा चातुर्मास नित्यानंद महाराज का चातुर्मास 9 जुलाई से प्रारम्भ होगा।
11/11
चातुर्मास को लेकर तपागच्छ श्रीसंघ के साथ ही मुख्य चातुर्मास समिति, परामर्श समिति, वित्त समिति, आवास समिति, सलाहकार समिति, भोजन समिति, प्रवचन व्यवस्था समिति, पूजन व अभिषेक समिति, प्रचार-प्रसार समिति, महिला मंडल व चिकित्सा समिति समेत कई ग्रुप बनाए गए हैं, जो पूरी व्यवस्था संभालेंगे।