scriptओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, बिछी ओलों की चादर, तस्वीरें देखें | Patrika News
नागौर

ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, बिछी ओलों की चादर, तस्वीरें देखें

नागौरApr 13, 2025 / 05:57 pm

चंद्रशेखर वर्मा

Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
1/9
गांवों में ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, बिछी ओलों की चादर
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
2/9
नागौर. कंवलीसर के एक खेत में बिछी ओलों की चादर
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
3/9
नागौर जिले के भदवासी, ढूंढ़िया, कंवलीसर सहित आसपास के गांवों में शनिवार शाम को जमकर ओलावृष्टि हुई।
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
4/9
 शाम करीब साढ़े पांच बजे शुरू हुई तूफानी बारिश के साथ ही ओले गिरने से खेतों में सफेद चादर बिछ गई, वहीं फसलों को नुकसान हुआ। करीब आधे घंटे तक हुई तूफानी बारिश व ओलावृष्टि से वन्य जीवों की मौत हो गई।
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
5/9
खासकर पेड़ों पर बैठे पक्षियों की ओलों की मार से मृत्यु हो गई। ग्रामीण विजय पंचारिया ने बताया कि ओलावृष्टि से पेड़ों के नीचे चिड़िया और कमेड़ी की काफी संख्या में मौत हुई है।
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
6/9
भदवासी सहित आसपास के गांवों में बिजली के कई खंभे धराशायी हो गए। इससे क्षेत्र में बिजली आपूर्ति ठप हो गई।
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
7/9
इधर, जिला मुख्यालय सहित आसपास के गांवों में शनिवार शाम को हुई बारिश से लोगों को गर्मी से राहत मिली। जिले में शुक्रवार शाम को हुई करीब 5 एमएम बरसात के बाद शनिवार को दिनभर मौसम में ठंडक घुली रही। दिन व रात के तापमान में भी तीन डिग्री से अधिक गिरावट दर्ज की गई।
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
8/9
दिन का अधिकतम तापमान जहां 34.5 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, वहीं न्यूनतम तापमान 22 डिग्री रहा। शनिवार को दोपहर बाद आसमान में बादल छा गए और शाम करीब पांच बजे रिमझिम बारिश का दौर शुरू हुआ, जो रुक-रुक कर देर शाम तक जारी रहा।
Stormy rain with hail, blanket of hail, see pictures
9/9
 ओलावृष्टि से सफेद हुई जमीन।

Hindi News / Photo Gallery / Nagaur / ओलावृष्टि के साथ तूफानी बारिश, बिछी ओलों की चादर, तस्वीरें देखें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.