रामदेव पशु मेला : नगरपरिषद ने किया सांस्कृतिक संध्या का आयोजन
2/7
नागौर. रामदेव पशु मेले के दौरान सोमवार को नगरपरिषद की ओर से हुई मेला मैदान में सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया गया। कलाकारों ने नृत्य एवं गीत की शानदार प्रस्तुति देकर लोगों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
3/7
कार्यक्रम की शुरुआत गायिका दिव्या वर्मा ने ‘सत्यम् शिवम् सुंदरम् ...’ गीत से की। इसके पश्चात देहरा ने और इस दिल में क्या रखा है..., क्या हुआ तेरा वादा..., राम तेरी गंगा मैली फिल्म का शीर्षक गीत व प्राण जाए पर बचन जाए... गीत की प्रस्तुति की तो श्रोताओं ने तालियों की गडगड़ाहट से मेला मैदान को गूंजा दिया।
4/7
मुंबई से आए गायक कलाकार सतीश देहरा ने ‘बड़ी दूर से आए हैं, प्यार का तोहफा लाएं....’ गीत की प्रस्तुति देते ही श्रोता झूम उठे।
5/7
इस मौके पर नगरपरिषद की ओर से सभापति मीतू बोथरा, आयुक्त रामरतन चौधरी, मेला प्रभारी डॉ. महेश कुमार मीणा, वरिष्ठ चिकित्साधिकारी डॉ. मूलाराम जांगू, रामप्रकाश बिस्सू आदि ने कलाकारों को साफा बंधन एवं माल्यार्पण कर सम्मानित किया।
6/7
डांसर नताशा ने नृत्य की प्रस्तुति दी श्रोता भी संगीत की धुन पर खुद को थिरकने से रोक नहीं पाए। नताशा ने एक से बढ़कर एक फिल्मी गीतों पर नृत्य की प्रस्तुति दी।
7/7
हिम्मत सिंह एवं भगवान सिंह ने राजस्थानी संस्कृति की विशेषताओं को दर्शाने वाले लोकगीत पर शानदान नृत्य की प्रस्तुतियां दी। दोनों कलाकारों ने कामेडी से श्रोताओं हंसाकर लोटपोट कर दिया।