
1/9
CG News: फर्जी रजिस्ट्री पर रोक: क्रेता-विक्रेता की पहचान आधार नंबर और बायोमैट्रिक से होगी, जिससे फर्जीवाड़ा रोका जा सकेगा।

2/9
ऑनलाइन दस्तावेज खोज: खसरा नंबर से संपत्ति की पूर्व रजिस्ट्री की जांच और दस्तावेज डाउनलोड संभव।

3/9
ऑनलाइन भारमुक्त प्रमाण पत्र: संपत्ति पर ऋण या बंधक की जानकारी अब डिजिटल रूप में उपलब्ध।

4/9
कैशलेस भुगतान: स्टाप और पंजीयन शुल्क अब यूपीआई, कार्ड या नेट बैंकिंग से एकसाथ ऑनलाइन जमा किया जा सकता है।

5/9
व्हाट्सएप सेवाएं: स्लॉट बुकिंग, दस्तावेज स्थिति, रजिस्ट्री प्रति और फीडबैक अब व्हाट्सएप से संभव।

6/9
CG News: डिजिलॉकर एकीकरण: सभी पंजीकृत दस्तावेज डिजीलॉकर में सुरक्षित रहेंगे, जिसे कभी भी डाउनलोड किया जा सकेगा।

7/9
डिजिडॉक सेवा: किरायानामा, अनुबंध जैसे गैर-पंजीकृत दस्तावेज अब घर बैठे डिजिटल स्टाप सहित बन सकेंगे।

8/9
CG News: घर बैठे रजिस्ट्री: चयनित दस्तावेजों की रजिस्ट्री पूरी तरह ऑनलाइन की जा सकेगी।

9/9
स्वत: नामांतरण: रजिस्ट्री पूरी होते ही राजस्व रिकॉर्ड में क्रेता का नाम स्वत: दर्ज हो जाएगा, जिससे अतिरिक्त आवेदन की जरूरत नहीं होगी।
Hindi News / Photo Gallery / Narayanpur / CG News: रजिस्ट्री में नई क्रांतियां… फर्जीवाड़े पर लगेगा लगाम, जानें कैसे?