जानकारी के अनुसार जिले के
अबूझमाड़ पदमकोट कस्तूरमेटा प्राथमिक शाला में पदस्थ शिक्षक अनेश कुमार दोदि पिता जुगरु उम्र 40 निवासी शांति नगर अपने दोस्तों के साथ मिलकर मंगलवार की दोपहर ढूटाखार गांव के झारा नाले में मछली पकड़ने के लिए गए हुए थे। इससे शिक्षक अनेश कुमार नाले में जाल बिछाने के लिए उतरा था। वहीं शिक्षक के दोस्त भी जाल बिछाने के लिए नाले में उतरे थे।
जहां से शिक्षक के दोस्त नाले से बाहर निकल गए। लेकिन शिक्षक नाले से नहीं निकल पाया था। इससे शिक्षक के साथियों ने गांव पहुँचकर शिक्षक के जानकारी ली। इसमें शिक्षक गांव में नहीं पहुंचने पर उसके साथियों नाले में पहुँचकर फिर से शिक्षक की तलाश शुरू कर दी। लेकिन शिक्षक अनेश कुमार का कोई सुराग नहीं मिल पाया।
CG News: शिक्षक के परिजनों को मामले की जानकारी दी गई। इससे परिजनों ने ढुटाखार के झारा नाले पहुंचकर शिक्षक की खोजबीन शुरू कर दी। लेकिन शिक्षक का कोई सुराग नहीं मिल पाया। गुरुवार की सुबह शिक्षक अनेश कुमार का शव नाले में तैरता हुआ दिखाई दिया। मामले की जानकारी कुरुषनार थाने में दी गई। इससे पुलिस ने मर्ग कायम कर पंचनामा कार्यवाही करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।