नक्सलियों के खिलाफ बड़ा प्लान! ITBP ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर की COD की स्थापना, देखें Photo…
CG Naxal News: नारायणपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम नेलंगुर में भारत–तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने नया कंपनी ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया है।
CG Naxal News: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर जिले के सीमावर्ती ग्राम नेलंगुर में भारत–तिब्बत सीमा पुलिस यानी आईटीबीपी की 45वीं वाहिनी ने नया कंपनी ऑपरेटिंग बेस स्थापित किया है।
2/3
नक्सलियों के खिलाफ एक प्रमुख रणनीतिक कदम के तहत, आईटीबीपी और छत्तीसगढ़ पुलिस ने छत्तीसगढ़-महाराष्ट्र सीमा पर नेलांगुर कंपनी ऑपरेटिंग बेस (सीओबी) की स्थापना की है, जिससे महत्वपूर्ण चुनौतियों का सामना करने के बावजूद सुदूर अबूझमाड़ क्षेत्र में नक्सलियों के गढ़ों पर नियंत्रण स्थापित हो सकेगा।
3/3
नक्सलियों के खिलाफ रणनीतिक महत्व के आधार पर ITBP के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि नेलांगुर COB स्थापना से दुर्गम एवं घने जंगलों वाले सीमावर्ती इलाकों तक सुरक्षा बलों की निर्बाध आवाजाही सुनिश्चित होगी. इससे नक्सली तत्वों पर सटीक एवं समयोचित कार्रवाई कर उन्मूलन प्रयास और अधिक प्रभावी बनेंगे. कुतुल एक्सिस पर यह अंतिम COB होने से बलों को क्षेत्र में स्थाई लॉजिस्टिक एवं ऑपरेशनल सपोर्ट मिलेगा.