scriptCG Naxal Encounter: नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें Photo.. | Patrika News
नारायणपुर

CG Naxal Encounter: नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें Photo..

CG Naxal Encounter: शहीद जवानों के परिजनों सहित जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाकर जवानों के शव को गृहग्राम के लिए रवाना किया।

नारायणपुरMay 22, 2025 / 04:47 pm

Shradha Jaiswal

नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें Photo..
1/3
CG Naxal Encounter: छत्तीसगढ़ के नारायणपुर अबूझमाड़ में नक्सल ऑपरेशन के दौरान 21 मई को प्रातः नक्सल मुठभेड़ के दौरान बहादुरी से सामना करते हुए नारायणपुर जिले के ओरछा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम भटबेडा निवासी डीआरजी जवान खोटलुराम कोर्राम उम्र 38 शहीद हो गए तथा सायं लगभग 7 बजे डीआरजी बीजापूर के जवान रमेश हेमला आईईडी की चपेट में आने से मौके पर शहीद हो गए थे।
नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें Photo..
2/3
इससे मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवान खोटलूराम कोर्राम और शहीद रमेश हेमला का शव गुरुवार की सुबह जिला मुख्यालय में लाया गया। जहाँ कुम्हारपारा स्थित रक्षित निरीक्षक केंद्र शहीद स्मारक पर श्रद्धांजलि सभा का आयोजन कर सलामी दी गई।इस दौरान शहीद जवानों के परिजनों सहित जनप्रतिनिधियों ने शहीद जवान को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए शहीद जवान अमर रहे के नारे लगाकर जवानों के शव को गृहग्राम के लिए रवाना किया।
नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें Photo..
3/3
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के पुलिस महानिदेश अरूणदेव गौतम, एडीजीपी विवेकानंद सिन्हा, पुलिस कमिश्नर बस्तर सुंदरराज पी, पुलिस उप महानिरीक्षक दंतेवाड़ा कमलोचन कश्यप, कांकेर अमित कामले, एसपी बीजापुर जीतेन्द्र यादव, दंतेवाड़ा गौरव राय, प्रभात कुमार, कलेक्टर प्रतिष्ठा ममगाईं, सीईओ जिला पंचायत आकांक्षा शिक्षा खलखो, जिला पंचायत अध्यक्ष नारायण मरकाम, नगरपालिका अध्यक्ष इंद्र प्रसाद बघेल, जिला पंचायत उपाध्यक्ष प्रतापसिंह मण्डावी सहित गणमान्य नागरिक और पत्रकार उपस्थित थे।

Hindi News / Photo Gallery / Narayanpur / CG Naxal Encounter: नक्सल मुठभेड़ में शहीद हुए वीर जवानों को दी गई श्रद्धांजलि, देखें Photo..

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.