नर्मदापुरम के अमित दीवान आत्महत्या के मामले में घटना के 24 दिन बीतने के बाद भाजपा नेता प्रकाश शिवहरे के फरार इनामी आरोपी पुत्र विकास शिवहरे और आकाश शिवहरे को आखिरकार पकड़ लिया गया है। देहात पुलिस ने घेराबंदी कर बुदनी से दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
देहात थाना प्रभारी प्रवीण चौहान ने बताया आरोपी आकाश शिवहरे और विकास शिवहरे के बुदनी में होने की खबर मिली थी। मुखबिर की निशानदेही पर पुलिस टीम ने बुदनी क्षेत्र में तलाशी अभियान चलाया। दोनों आरोपियों को घेराबंदी कर बुदनी में नर्मदापुरम मार्ग से गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों को पुलिस ने न्यायालय में पेश किया जहां से दोनों को जेल भेज दिया।
बता दें कि इस मामले में कुल आठ आरोपी हैं जिनमें से आरोपी सौरभ शर्मा और नितिन मालवीय को पुलिस ने पहले ही गिरफ्तार कर लिया। केस के चार आरोपी अब भी फरार हैं। इस मामले में आरोपी विवेक ठाकुर, भईयू सराठे, ऋषि सराठे, राकेश रघुवंशी अब तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। आरोपियों की तलाश देहात थाने की तीन टीमें कर रही हैं।