scriptसावन के महीने में और खूबसूरत हुई ‘सतपुड़ा की रानी’ पचमढ़ी, देखें वीडियो | Patrika News
नर्मदापुरम

सावन के महीने में और खूबसूरत हुई ‘सतपुड़ा की रानी’ पचमढ़ी, देखें वीडियो

नर्मदापुरम. नर्मदापुरम जिले का पचमढ़ी सावन के महीने में और भी ज्यादा खूबसूरत हो गया है। सावन का महीने में बारिश की बूंदें सतपुड़ा की वादियों में मानों मिश्री की तरह घुल चुकी हैं। चारों तरफ हरियाली, बादलों से टकराते पहाड़ पर्यटकों को अपनी ओर आकर्षित कर रहे हैं। चारों तरफ खूबसूरत नजारा और पक्षियों का कलरव मन को आनंदित कर देने वाला है। देशभर से पर्यटक हर साल सतपुड़ा की वादियों का आनंद लेने आते हैं। सावन के महीने में तो यहां शिव भक्तों का तांता लगा रहता है। मध्यप्रदेश, महाराष्ट्र और अन्य राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंच रहे हैं।

नर्मदापुरमJul 16, 2023 / 04:37 pm

Shailendra Sharma

2 years ago

Hindi News / Videos / Narmadapuram / सावन के महीने में और खूबसूरत हुई ‘सतपुड़ा की रानी’ पचमढ़ी, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.