समलैंगिक संबंधों और अवैध गर्भपात के आरोप
शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी महिला कर्मचारी के एक अन्य महिला कर्मचारी के साथ समलैंगिक संबंध भी हैं। उसने शिकायत में यह भी बताया कि उक्त महिला ने उसे यह सुझाव दिया कि यदि वह भी उनके साथ मिल जाए तो अच्छा पैसा कमा सकती है। इतना ही नहीं, शिकायत में यह भी आरोप लगाया गया है कि उक्त महिला कर्मचारी चोरी-छिपे गर्भपात भी कराती है।
धमकियों का दौर
शिकायत में यह भी कहा गया कि जब उसने इस घटना के बारे में अपने पति, ग्राम सरपंच और अन्य लोगों को जानकारी दी, तो आरोपी महिला कर्मचारियों ने उसे धमकाया। धमकी दी गई कि यदि उसने इस बारे में किसी और से बात की तो उसे नौकरी से निकाल दिया जाएगा और उसे व उसके पति को जान से मरवा दिया जाएगा। यह भी पढ़े –
एमपी के पूर्व आइएफएस पर एफआइआर, आइएएस ने जांच के बाद की थी अनुशंसा पुलिस जांच में जुटी
शिकायतकर्ता ने बताया कि इन घटनाओं के पहले भी उसने और सफाई कर्मचारी ने कई बार आरोपी महिला कर्मियों के कमरे में आपत्तिजनक सामग्री देखी थी, जिसके बारे में वरिष्ठ अधिकारियों को भी सूचित किया गया था। जनसुनवाई के दौरान पीड़िता अपने पति के साथ शिकायत लेकर आई थी। चूंकि यह महिला से जुड़ा अपराध था और मामला करेली थाना क्षेत्र का था, इसलिए करेली थाना प्रभारी प्रियंका केवट को मामले की जांच के निर्देश दिए गए हैं।
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
मनोज गुप्ता, एसडीओपी नरसिंहपुर ने कहा कि मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अनिल पटेल, बीएमओ चीचली ने इस मामले की जानकारी से अनभिज्ञता जताई और कहा कि वह मामले की जानकारी लेकर ही कोई टिप्पणी कर सकते हैं। फिलहाल, प्रशासन ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच के आदेश दे दिए हैं और जल्द ही इस प्रकरण पर आवश्यक कदम उठाए जाने की संभावना है।