scriptजर्मनी की 25 वर्षीय युवती का हैदराबाद में रेप, शहर घुमाने वाले कैब ड्राइवर ने किया गंदा काम | Patrika News
राष्ट्रीय

जर्मनी की 25 वर्षीय युवती का हैदराबाद में रेप, शहर घुमाने वाले कैब ड्राइवर ने किया गंदा काम

Crime News: हैदराबाद पुलिस ने बताया कि एक कैब ड्राइवर ने 25 वर्षीय जर्मन पर्यटक के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पीड़िता अपने साथी के साथ एक दोस्त से मिलने के लिए हैदराबाद आई थी।

हैदराबाद तेलंगानाApr 01, 2025 / 06:36 pm

Shaitan Prajapat

Crime News: तेलंगाना के हैदराबाद में एक जर्मन महिला टूरिस्ट से कैब ड्राइवर द्वारा बलात्कार किए जाने का मामला सामने आया है। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में ले लिया और पूछताछ की जा रही है। पहाड़ीशरीफ पुलिस थाने के अधिकार क्षेत्र में आने वाले ममीडिपल्ली इलाके में एक कैब ड्राइवर ने 25 वर्षीय जर्मन महिला के साथ कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने बताया कि वह सोमवार रात को एयरपोर्ट जा रही थी। इस दौरान चालक ने पीछे वाली सीट पर उसके साथ रेप की घटना को अंजाम दिया।

दोस्त से मिलने आई थी हैदराबाद

घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि यह हादसा पहाड़ी शरीफ क्षेत्र के ममीडिपल्ली इलाके के पास का है, जब पीड़िता आरोपी के वाहन में शहर घूमने जा रही थी।
पीड़िता ने अपनी शिकायत में बताया कि वह और उसका साथी 4 मार्च को एक मित्र से मिलने हैदराबाद आए थे, जो पहले उनके साथ इटली में पढ़ता था।

आरोपी ने शहर घुमाने की पेशकश की

पीड़िता ने बताया कि सोमवार को महिला और उसका दोस्त मीरपेट इलाके में घूम रहे थे, तभी आरोपी अपनी टैक्सी में आया और उन्हें शहर घुमाने की पेशकश की। महिला और उसका दोस्त टैक्सी में सवार हो गए और रास्ते में कई जगहों पर गए और तस्वीरें खींचीं।
यह भी पढ़ें

Crime: कर्नाटक में चोरों ने 17 किलो चुराया सोना, नहीं छोड़ा कोई सुराग, पुलिस ने छह महीने तक छानी खाक और ऐसे की बरामदगी


सुनसान जगह पर लेकर कर किया दुष्कर्म

पुलिस के अनुसार, महिला ने हैदराबाद में अपने एक दोस्त और कई अन्य लोगों के साथ दिनभर सैर-सपाटा किया था। अन्य यात्रियों को उतारने के बाद ड्राइवर को उसे एयरपोर्ट ले जाना था। ममीडिपल्ली के पास उसने कथित तौर पर एक सुनसान जगह पर गाड़ी रोकी, उसके साथ दुष्कर्म किया और फिर मौके से भाग गया। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को ​गिरफ्तार कर लिया और पूछताछ की जा रही है।

Hindi News / National News / जर्मनी की 25 वर्षीय युवती का हैदराबाद में रेप, शहर घुमाने वाले कैब ड्राइवर ने किया गंदा काम

ट्रेंडिंग वीडियो