script‘BJP के 50 फीसदी MLA बैठक में आना चाहते थे, जयराम ठाकुर के अड़ियल…’, CM सुक्खू ने कही ये बात | 50 percent of BJP MLAs wanted to come to the meeting Jairam Thakur CM sukhvindra singh Sukhu HP news | Patrika News
राष्ट्रीय

‘BJP के 50 फीसदी MLA बैठक में आना चाहते थे, जयराम ठाकुर के अड़ियल…’, CM सुक्खू ने कही ये बात

हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, ‘मुझे लगता है कि जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैये के कारण वे विधानसभा से बाहर चले गए और बैठक से भी बाहर हो गए… अब वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दे भी नहीं उठा पाएंगे।’

शिमलाFeb 04, 2025 / 06:55 pm

Akash Sharma

CM Sukhvinder Singh Sukhu and Jairam Thakur

CM Sukhvinder Singh Sukhu and Jairam Thakur

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू (CM Sukhvinder Singh Sukhu) ने आज यानी मंगलवार को MLA प्राथमिकता बैठकों के दूसरे दिन के पहले सेशन में शिमला और मंडी के विधायकों के साथ उनकी प्राथमिकताओं पर चर्चा की। सीएम सुक्खू ने मीडिया से बात की। CM ने कहा कि भाजपा के 50 फीसदी विधायकों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वे मीटिंग में आना चाहते हैं। आइए जानतें हैं सीएम सुक्खू ने क्या-क्या कहा-

‘अब वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दे भी नहीं उठा पाएंगे’

हिमाचल प्रदेश के CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा, “BJP के 50% विधायकों ने मुझसे संपर्क किया और कहा कि वे (बैठक के लिए) आना चाहते हैं और यह बात जयराम ठाकुर (विधानसभा LoP) से भी कही कि उन्हें भी मीटिंग में आना चाहिए और अपनी बात रखनी चाहिए। मुझे लगता है कि जयराम ठाकुर के अड़ियल रवैये के कारण वे विधानसभा से बाहर चले गए और बैठक से भी बाहर हो गए… अब वे अपने निर्वाचन क्षेत्रों के मुद्दे भी नहीं उठा पाएंगे।’

‘कार्यों को समय पर पूरा करना सुनिश्चित करें’

मुख्यमंत्री CM सुखविंदर सिंह सुक्खू ने एक दिन पहले मीटिंग में विधायकों से जिले के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में चल रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी ली और फीडबैक लिया। CM सुक्खू ने कहा कि जनप्रतिनिधि जिले में निर्माणाधीन सभी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने के लिए निरंतर प्रयास करें। उन्होंने कहा कि नई परियोजनाओं में नवाचार को विशेष प्राथमिकता दी जानी चाहिए तथा उन्हें ‘हरित राज्य’ के नजरिए से परिकल्पित किया जाना चाहिए। सुखू ने कहा कि राज्य सरकार की ओर से जन कल्याण तथा राज्य के समग्र विकास के लिए अनेक महत्वाकांक्षी योजनाएं क्रियान्वित की जा रही हैं। उन्होंने विधायकों से कहा कि वे यह सुनिश्चित करने के लिए निरंतर प्रयास करें कि इन योजनाओं का लाभ अधिक से अधिक लोगों को मिले।

Hindi News / National News / ‘BJP के 50 फीसदी MLA बैठक में आना चाहते थे, जयराम ठाकुर के अड़ियल…’, CM सुक्खू ने कही ये बात

ट्रेंडिंग वीडियो