scriptAAP ने दिल्ली विधानसभा में की नई नियुक्तियों की घोषणा, केजरीवाल और सिसोदिया का नाम नहीं | Aam Aadmi Party announced new appointments in Delhi Assembly | Patrika News
राष्ट्रीय

AAP ने दिल्ली विधानसभा में की नई नियुक्तियों की घोषणा, केजरीवाल और सिसोदिया का नाम नहीं

आप की दिल्ली इकाई ने विधानसभा में पार्टी के विधायक दल के लिए नई नियुक्तियों की घोषणा की है। इन नियुक्तियों की जानकारी सौरभ भारद्वाज और आतिशी ने दी।

भारतMar 26, 2025 / 10:06 pm

Shaitan Prajapat

AAP leader Atishi
दिल्ली विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद अब आम आदमी पार्टी में नई नियुक्तियों का दौर लगातार चल रहा है। पार्टी के वरिष्ठ नेता सौरभ भारद्वाज को दिल्‍ली का अध्‍यक्ष बनाने के बाद अब दिल्‍ली विधानसभा में आप की ओर से नई नियुक्तियों की घोषणा की है। पार्टी के प्रदेश अध्‍यक्ष सौरभ भारद्वाज और पूर्व सीएम आतिशी ने नई नियुक्तियों ऐलान किया है। विधानसभा चुनाव हारने की वजह से अरविंद केजरीवाल और मनीष सिसोदिया के नाम पर विचार नहीं किया गया।

तीन पमुख पदों पर नियुक्तियां

आप के आधिकारिक बयान के अनुसार, दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ विधायक दल के लिए तीन प्रमुख पदों पर नियुक्तियां की गई हैं। ये नियुक्तियां पार्टी संगठन को और मजबूत बनाने तथा विधानसभा में पार्टी के कामकाज को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए की गई हैं। आम आदमी पार्टी दिल्ली में विपक्षी दल है और पार्टी का कहना है कि इन नई नियुक्तियों से विधानसभा में ‘आप’ का प्रदर्शन और बेहतर होगा।

मुकेश अहलावत, संजीव झा और जरनैल सिंह के नाम का ऐलान

जारी की गई नियुक्तियों की सूची में डिप्टी लीडर मुकेश अहलावत, मुख्य सचेतक (चीफ व्हिप) संजीव झा और महासचिव के पद पर जरनैल सिंह के नामों की घोषणा की गई है। इन नियुक्तियों के बाद आम आदमी पार्टी ने भरोसा जताया है कि नए पदाधिकारी पार्टी के सिद्धांतों और विचारधारा के अनुसार कार्य करते हुए दिल्ली की जनता के हित में विधानसभा में अपनी भूमिका निभाएंगे।
यह भी पढ़ें

Namo Bharat Train में फ्री यात्रा करने का शानदार मौका, ऐसे बुक करें मुफ्त टिकट


नई टीम विधानसभा में ‘आप’ को करेगी मजबूत

आप के प्रदेश अध्यक्ष सौरभ भारद्वाज ने कहा कि इन नई नियुक्तियों से दिल्ली विधानसभा में ‘आप’ विधायकों का प्रदर्शन और अधिक प्रभावी होगा। उन्होंने विश्वास जताया है कि ये नेता अपनी जिम्मेदारियों का ईमानदारी से निर्वहन करेंगे। वहीं आतिशी ने कहा कि आप पार्टी हमेशा से जनता की सेवा करती आई है। नई टीम विधानसभा में पार्टी को मजबूती प्रदान करेगी। दिल्ली के लोगों की आवाज को और प्रभावी तरीके से उठाएगी।

Hindi News / National News / AAP ने दिल्ली विधानसभा में की नई नियुक्तियों की घोषणा, केजरीवाल और सिसोदिया का नाम नहीं

ट्रेंडिंग वीडियो