scriptमार खाने के बाद अस्पताल में इलाज कराने गई थी पत्नी, वहां भी चाकू लेकर पहुंच गया पति; सरेआम कर दी हत्या | After getting beaten up, the wife went to the hospital for treatment, the husband reached there with a knife; murdered her in public | Patrika News
राष्ट्रीय

मार खाने के बाद अस्पताल में इलाज कराने गई थी पत्नी, वहां भी चाकू लेकर पहुंच गया पति; सरेआम कर दी हत्या

तमिलनाडु के करूर जिले में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर हत्या कर दी। आरोपी विश्रुत फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है। घटना के बाद अस्पताल में हड़कंप मच गया और पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है

चेन्नईJul 20, 2025 / 12:48 pm

Mukul Kumar

पत्नी की बेरहमी से हत्या। फोटो- IANS

तमिलनाडु के करूर जिले से घरेलु हिंसा से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आई है। कुलीथलाई सरकारी अस्पताल में रविवार की सुबह एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की चाकू मारकर बेरहमी से हत्या कर दी। आरोपी की पहचान विश्रुत के रूप में हुई है। फिलहाल वह फरार है और पुलिस उसकी तलाश कर रही है।
सूत्रों ने बताया कि विश्रुत और उसकी पत्नी श्रुति के बीच शनिवार देर रात उनके घर पर तीखी बहस हुई थी। इस दौरान, विश्रुत ने श्रुति को जमकर पीटा था। जिसके बाद सरकारी अस्पताल में महिला का इलाज चल रहा था।

सुबह पत्नी से मिलने पहुंचा था अस्पताल

रविवार सुबह, उससे मिलने के बहाने विश्रुत एक चाकू लेकर अस्पताल में घुस गया। इसके बाद उसने श्रुति पर कई बार चाकू से वार किया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
इस घटना के बाद अस्पताल के कर्मचारी और आसपास खड़े लोग स्तब्ध रह गए। वहीं, हमलावर पकड़े जाने से पहले ही मौके से फरार हो गया। घटना के तुरंत बाद पुलिसकर्मी अस्पताल पहुंच गए। हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी की तलाश जारी है।

सुरक्षा को लेकर खड़े हुए सवाल

इस घटना ने मरीजों और सरकारी अस्पतालों में कड़े सुरक्षा उपायों की आवश्यकता पर गंभीर चिंताएं पैदा कर दी हैं। यह तमिलनाडु में घरेलू हिंसा से संबंधित मौतों पर बढ़ती चिंता को भी उजागर करता है।
हाल के महीनों में, तमिलनाडु में ऐसी ही कई घटनाएं हुई हैं। जून में, तिरुनेलवेली में मारीमुथुमन ने वैवाहिक विवाद के बाद अपनी पत्नी कांथिवल्ली को जलाकर मार डाला था।

मई में बिहार के एक मजदूर राजेश कुमार ने वेल्लोर में एक पारिवारिक न्यायालय परिसर के पास अपनी अलग रह रही पत्नी पर दरांती से हमला किया, जिससे उसकी मौत हो गई।
इस बीच, सामाजिक कार्यकर्ताओं ने सरकार से अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ाने और पीड़ित महिलाओं के लिए संकट केंद्र स्थापित करने का आग्रह किया है।

Hindi News / National News / मार खाने के बाद अस्पताल में इलाज कराने गई थी पत्नी, वहां भी चाकू लेकर पहुंच गया पति; सरेआम कर दी हत्या

ट्रेंडिंग वीडियो