script2 दिन पहले हुई थी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, अब पटना में दवा कारोबारी लापता | After the murder of Gopal Khemka drug businessman is missing in Patna | Patrika News
राष्ट्रीय

2 दिन पहले हुई थी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, अब पटना में दवा कारोबारी लापता

पटना में दवा कारोबारी लापता हैं। परिजनों ने कहा कि हमने थाने में शिकायत की है। हम लोग पटना SSP और IG से मिलकर मदद की गुहार लगाने वाले हैं।

पटनाJul 07, 2025 / 08:15 am

Pushpankar Piyush

Crime: (Photo Patrika)

Crime: (Photo Patrika)

पटना (Patna) का दवा कारोबारी 30 घंटे से लापता हैं। गुमशुदा व्यापारी का पहचान दवा कारोबारी कृष्णा प्रसाद के रूप में हुई। कृष्णा के बेटे ने कदमकुआं थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। परिजनों ने पुलिस (Police) से कहा कि दवा कारोबारी शनिवार की सुबह 10 बजे घर से स्कूटी लेकर निकले थे। वह लौटकर घर नहीं आए।

संबंधित खबरें

कृष्णा के दामाद ने कहा कि घर पर काम चल रहा था। इसी बीच किसी बात को लेकर उनकी घर में कहासुनी हो गई। वह अपना मोबाइल छोड़कर कहीं चले गए। 24 घंटे से अधिक बीत जाने के बावजूद वह घर नहीं लौटे। उन्होंने कहा कि कदमकुंआ थाना में शिकायत की है, लेकिन अभी तक कोई रिस्पांस नहीं लिया गया है।

मदद की लगा रहे हैं गुहार

परिजनों ने कहा कि आवेदन की रिसीविंग भी नहीं मिली है। हम लोग पटना SSP और IG से मिलकर मदद की गुहार लगाने वाले हैं। लेकिन आज उन लोगों की व्यस्तता है। जिसके चलते मुलाकात नहीं हो पाई। कदमकुंआ थानेदार अजय कुमार ने बताया कि घर से गुस्सा होकर निकल गए हैं। बेटे ने आवेदन दिया है। जिसके आधार पर FIR दर्ज की गई है। CCTV फुटेज देखा गया है, जिसमें वो कई जगहों पर दिखे हैं। छानबीन जारी है।

हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

इधर, पटना पुलिस कारोबारी गोपाल खेमका की हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी हुई है। गोपाल खेमका की हत्या से पहले शूटर, लाइनर समेत तीन लोग दलदली रोड में जुटे थे। तीनों ने एक साथ चाय पी। फिर शूटर गोपाल खेमका की हत्या करने उनके आवास के गेट पर पहुंचा था। उसने करीब एक घंटे इंतजार किया। जब गोपाल खेमका कार से पहुंचे तो उनकी गोली मारकर हत्या कर दी और फरार हो गया।

Hindi News / National News / 2 दिन पहले हुई थी बिजनेसमैन गोपाल खेमका की हत्या, अब पटना में दवा कारोबारी लापता

ट्रेंडिंग वीडियो