script‘पहले पार्टी तोड़ी अब घर तोड़ने जा रहे हैं…’, चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस और चाची पर साधा निशाना | Amid property dispute, Chirag Paswan made big allegations against uncle Pashupati Kumar Paras and aunt | Patrika News
राष्ट्रीय

‘पहले पार्टी तोड़ी अब घर तोड़ने जा रहे हैं…’, चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस और चाची पर साधा निशाना

Bihar News: चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि उनके चाचा और चाची ने उनकी बड़ी मां को पैतृक घर से बेदखल करने की कोशिश की और उनके कमरों में ताला लगा दिया। 

पटनाApr 05, 2025 / 09:15 pm

Ashib Khan

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने खगड़िया जिले के अपने पैतृक गांव शहरबन्नी में बड़ी मां राजकुमारी देवी से मुलाकात करने के बाद चाचा पशुपति कुमार पारस और चाची पर निशाना साधा है। चिराग पासवान ने कहा कि ‘पहले पार्टी तोड़ी, अब घर तोड़ने जा रहे हैं। पहले राजनीतिक महत्वाकांक्षा के लिए मुझे और मेरी मां को दिल्ली वाले घर से बाहर किया, अब आर्थिक महत्वाकांक्षाओं के लिए मेरी बड़ी मां को परेशान किया जा रहा है।’

पशुपति पारस पर लगाए ये आरोप

बता दें कि यह विवाद रामविलास पासवान की संपत्ति और परिवार के बीच चल रहे तनाव का हिस्सा है। चिराग पासवान ने आरोप लगाया कि उनके चाचा और चाची ने उनकी बड़ी मां को पैतृक घर से बेदखल करने की कोशिश की और उनके कमरों में ताला लगा दिया। 

‘आने वाले दिनों में दिया जाएगा जवाब’

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि “यह परिवार का मामला है, लेकिन इस तरह से खुलेगा तो बहुत सी बातें सामने आएंगी, जिसका मुझे अभी से दुख है। आने वाले दिनों में इसका माकूल जवाब दिया जाएगा।”

‘चाची बंटवारा चाहती है तो कर सकती हैं’

चिराग पासवान ने यह भी सुझाव दिया कि अगर उनकी चाची संपत्ति का बंटवारा चाहती हैं, तो वह ऐसा कर सकती हैं, लेकिन उनकी बड़ी मां के साथ ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। वहीं उन्होंने कहा कि ऐसी संपत्तियों का भी बंटवारा हो जिसके बारे में चाचा ने अभी तक मुझे नहीं बताया है। 

बड़ी मां से मिले चिराग पासवान

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने अपनी बड़ी मां राजुकमारी देवी से मुलाकात की। वहीं बातचीत के दौरान बड़ी मां भावुक हो गई और उनकी आंखों से आंसू भी निकल पड़े। इस दौरान केंद्रीय मंत्री ने उनके स्वास्थ्य के बारे में भी जानकारी ली। वक्फ संशोधन विधेयक पर चिराग पासवान का बयान, देखें वीडियो…

5 लोगों पर केस दर्ज

बता दें कि इस विवाद में रामविलास पासवान की पहली पत्नी की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने पशुपति कुमार पारस की पत्नी शोभा देवी, रामचंद्र पासवान की पत्नी सुनैना देवी सहित इनके बॉडीगार्ड अमित पासवान और दो ड्राइवर पर केस दर्ज किया है।
यह भी पढ़ें

‘ये पाकिस्तान नहीं हिंदुस्तान है, Waqf Bill का विरोध करने वाले देशद्रोही’, बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा ने दी चेतावनी

दरअसल, यह टिप्पणी दोनों नेताओं के बीच लंबे समय से चली आ रही राजनीतिक और पारिवारिक दुश्मनी को और उजागर करती है, जो रामविलास पासवान के निधन के बाद लोक जनशक्ति पार्टी के बंटवारे से शुरू हुई थी।

Hindi News / National News / ‘पहले पार्टी तोड़ी अब घर तोड़ने जा रहे हैं…’, चिराग पासवान ने चाचा पशुपति पारस और चाची पर साधा निशाना

ट्रेंडिंग वीडियो