‘छात्रों को दिल्ली मेट्रो में 50% छूट हो’
दिल्ली के पूर्व सीएम ने अपने पत्र में लिखा, ‘मैं दिल्ली के स्कूल और कॉलेज के छात्रों से संबंधित एक महत्वपूर्ण मामले पर आपका ध्यान आकर्षित करने के लिए ये पत्र लिख रहा हूं। दिल्ली के छात्र अपने स्कूल अथवा कॉलेज तक आने- जाने के लिए बड़े पैमाने पर मेट्रो पर निर्भर हैं। छात्रों पर वित्तीय बोझ को कम करने के लिए मैं दिल्ली मेट्रो में छात्रों को 50% की रियायतें देने का प्रस्ताव रखता हूं। दिल्ली मेट्रो दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच 50:50 सहयोग की परियोजना है। इसलिए इस पर होने वाले खर्च को दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार आधा-आधा वहन करें। ‘हम फ्री बस यात्रा की योजना बना रहे’
आधा खार्च उठाने के लिए तैयार
केजरीवाल ने कहा कि छात्रों के लिए मेट्रो का किराया महंगा है। उन्होंने प्रधानमंत्री से इस योजना को शुरू करने का अनुरोध किया है और हम इसका आधा खर्च उठाने के लिए तैयार हैं। उन्होंने कहा कि चुनाव के बाद इस पहल को शुरू किया जा सकता है। उन्होंने मंगलवार को एक टीवी डिबेट में भाजपा प्रवक्ता शहजाद पूनावाला द्वारा आप विधायक ऋतुराज झा के साथ कथित “दुर्व्यवहार” को लेकर भी भाजपा पर हमला बोला। बता दें कि दिल्ली में 5 फरवरी को मतदान होगा और 8 फरवरी को नतीजे घोषित किए जाएंगे।