scriptजनता दल के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया: संजय झा | Baba saheb Ambedkar awarded Bharat Ratna after Janata Dal led government came to power jdu leader Sanjay Jha mayawati amit shah | Patrika News
राष्ट्रीय

जनता दल के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया: संजय झा

Ambedkar Row: JDU नेता संजय झा ने कहा कि 1990 में जनता दल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा सरकार के सत्ता में आने के बाद बीआर अंबेडकर को भारत रत्न (Bharat Ratan) से सम्मानित किया गया था।

पटनाDec 21, 2024 / 02:33 pm

Akash Sharma

Ambedkar Row

Ambedkar Row

Ambedkar Row: JDU नेता संजय झा ने शनिवार को कहा कि 1990 में जनता दल के नेतृत्व वाली राष्ट्रीय मोर्चा सरकार के सत्ता में आने के बाद बीआर अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया था। मीडिया से बात करते हुए, JDU नेता संजय झा ने कहा, “हम संसद में थे जब वह बोल रहे थे। अमित शाह इस बारे में बात कर रहे थे कि कांग्रेस ने बीआर अंबेडकर के साथ कैसा व्यवहार किया, उन्होंने 40 साल तक बीआर अंबेडकर को भारत रत्न नहीं दिया। जब 1990 में जनता दल की सरकार आई, तब उन्हें भारत रत्न से सम्मानित किया गया।”

‘अंबेडकर के बजाय भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो…’


यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अपने संबोधन के बाद आया है, जिसमें कथित तौर पर कहा गया था, ‘अगर विपक्ष ने अंबेडकर के बजाय भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इससे पहले आज, बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने बाबासाहेब अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा, ‘अंबेडकरवादी BSP ने उनसे (अमित शाह) अपना बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। ऐसे में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो BSP ने देशभर में आवाज उठाने की बात कही है। इसीलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।’

राहुल गांधी ने की शाह के इस्तीफे की मांग


इसके बाद गुरुवार सुबह संसद के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से समानांतर विरोध प्रदर्शन हुआ। सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद बाबासाहेब अंबेडकर का “अपमान” करने के लिए कांग्रेस पार्टी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और बाबासाहेब अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी को लेकर शाह के इस्तीफे की मांग की।

Hindi News / National News / जनता दल के नेतृत्व वाली सरकार के सत्ता में आने के बाद अंबेडकर को भारत रत्न से सम्मानित किया गया: संजय झा

ट्रेंडिंग वीडियो