‘अंबेडकर के बजाय भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो…’
यह केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के राज्यसभा में अपने संबोधन के बाद आया है, जिसमें कथित तौर पर कहा गया था, ‘अगर विपक्ष ने अंबेडकर के बजाय भगवान का नाम इतनी बार लिया होता, तो उन्हें सात जन्मों तक स्वर्ग मिल जाता।’ इससे पहले आज, बहुजन समाज पार्टी (BSP) प्रमुख मायावती ने बाबासाहेब अंबेडकर पर शाह की टिप्पणी के खिलाफ 24 दिसंबर को देशव्यापी विरोध का आह्वान किया। सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर सिलसिलेवार पोस्ट में मायावती ने कहा, ‘अंबेडकरवादी BSP ने उनसे (अमित शाह) अपना बयान वापस लेने और पश्चाताप करने की मांग की है, जिस पर अब तक अमल नहीं हुआ है। ऐसे में अगर मांग पूरी नहीं हुई तो BSP ने देशभर में आवाज उठाने की बात कही है। इसीलिए अब पार्टी ने इस मांग के समर्थन में 24 दिसंबर को देशव्यापी आंदोलन करने का फैसला किया है। उस दिन देश के सभी जिला मुख्यालयों पर पूरी तरह से शांतिपूर्ण धरना प्रदर्शन किया जाएगा।’
राहुल गांधी ने की शाह के इस्तीफे की मांग
इसके बाद गुरुवार सुबह संसद के बाहर सत्ता पक्ष और विपक्ष दोनों की ओर से समानांतर विरोध प्रदर्शन हुआ। सत्तारूढ़ बीजेपी के सांसद बाबासाहेब अंबेडकर का “अपमान” करने के लिए कांग्रेस पार्टी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन कर रहे थे। राहुल गांधी के नेतृत्व में इंडिया ब्लॉक के सांसदों ने संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया और बाबासाहेब अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी को लेकर शाह के इस्तीफे की मांग की।