scriptबेंगलुरु में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता से बनाए शारीरिक संबंध, प्राइवेट वीडियो बनाकर 20 लाख की कर दी डिमांड | Bengaluru teacher arrested for allegedly blackmailing and extorting money from student parent | Patrika News
राष्ट्रीय

बेंगलुरु में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता से बनाए शारीरिक संबंध, प्राइवेट वीडियो बनाकर 20 लाख की कर दी डिमांड

बेंगलुरु में प्री-स्कूल की प्रिंसिपल और उसके दो साथियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। कथित तौर पर पांच साल की बच्ची के पिता से जबरन पैसे ऐंठने के आरोप में यह कार्रवाई की गई है।

बैंगलोरApr 01, 2025 / 11:03 pm

Shaitan Prajapat

बेंगलुरु पुलिस ने मंगलवार को एक प्रीस्कूल प्रिंसिपल को एक छात्रा के माता-पिता को ब्लैकमेल करने और उनसे पैसे ऐंठने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है उसका छात्रा के पिता साथ अफेयर चल रहा था। केंद्रीय अपराध शाखा (सीसीबी) ने प्रिंसिपल के दो सहयोगियों को भी गिरफ्तार किया है, जिन्होंने 34 वर्षीय अभिभावक को धमकी देकर ब्लैकमेल किया था। अगर शिक्षिका श्रीदेवी रुदागी को 20 लाख रुपये नहीं दिए तो वे उनके निजी फोटो सोशल मीडिया पर लीक कर देंगे। प्री-स्कूल चलाने वाले 25 वर्षीय रुदागी, 38 वर्षीय गणेश काले और 28 वर्षीय सागर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।

5 साल की बच्ची का स्कूल में कराया एडमिशन

पुलिस के मुताबिक, पश्चिम बेंगलुरु के कलसीपल्या के 34 वर्षीय व्यापारी रुदागी से तब परिचित हुए जब उन्होंने 2023 में अपनी 5 साल की बच्ची का प्रीस्कूल में दाखिला कराया। इसके बाद उनके बीच संबंध मजबूत हो गए। व्यापारी ने रुदागी से बातचीत करने के लिए एक अलग सिम कार्ड और फोन खरीदा तथा व्हाट्सएप के जरिए संदेश और वीडियो कॉल करने लगे।

प्रिंसिपल का बच्ची के पिता से अफेयर

एक अधिकारी ने कहा कि कभी-कभी वे व्यक्तिगत रूप से मिलते थे। इस दौरान रुदागी ने उससे 4 लाख रुपये ऐंठ लिए। जनवरी में रुदागी ने कथित तौर पर 15 लाख रुपये मांगे और साथ रहने के लिए कहा। वह व्यापारी के घर भी गई जब उसका परिवार बाहर गया था। उस समय प्रिंसिपल ने 50,000 रुपये उधार लिए।

दोनों के बीच खराब हो गए थे संबंध

जांच से पता चला कि रुदागी ने मल्लेश्वरम उप-मंडल के एक पूर्व सहायक पुलिस आयुक्त के साथ अपने संबंधों के बारे में झूठे दावे करके पीड़िता को डराया-धमकाया भी था। पुलिस ने बताया कि मार्च की शुरुआत में दोनों के बीच संबंध खराब हो गए थे, जब आर्थिक संकट से जूझ रहे व्यापारी ने अपनी बेटी का स्थानांतरण प्रमाण पत्र मांगा था। वह अपने परिवार को गुजरात में शिफ्ट करने की योजना बना रहा था।

निजी वीडियो और फोटो के लिए मांगे 20 लाख रुपये

अधिकारी ने कहा रुदागी के कार्यालय में व्यापारी का सामना काले और सागर से हुआ, जिन्होंने रुदागी के साथ उसके कथित निजी वीडियो और फोटो को गुप्त रखने के लिए 20 लाख रुपये की मांग की। अपनी प्रतिष्ठा के लिए व्यापारी 15 लाख रुपये देने के लिए सहमत हो गया। शुरू में 1.9 लाख रुपये दे ​दिए। हालांकि, काले और सागर ने शेष राशि के लिए उस पर दबाव बनाना जारी रखा।
यह भी पढ़ें

Crime: कर्नाटक में चोरों ने 17 किलो चुराया सोना, नहीं छोड़ा कोई सुराग, पुलिस ने छह महीने तक छानी खाक और ऐसे की बरामदगी


धमकियों से परेशान होकर पुलिस से मांगी मदद

पुलिस के अनुसार, रुदागी ने 17 मार्च को व्यापारी को फोन किया और बकाया राशि पर जोर दिया। कथित तौर पर उसे बताया कि पूर्व एसीपी को 5 लाख रुपये दिए जाएंगे, जबकि सागर और काले को 1-1 लाख रुपये मिलेंगे। उसने दावा किया कि शेष 8 लाख रुपये निजी सामग्री को हटाने के बदले में उसके होंगे। जब धमकियां बढ़ने लगीं तो पीड़ित व्यापारी ने पुलिस से संपर्क किया।

Hindi News / National News / बेंगलुरु में स्कूल प्रिंसिपल ने छात्रा के पिता से बनाए शारीरिक संबंध, प्राइवेट वीडियो बनाकर 20 लाख की कर दी डिमांड

ट्रेंडिंग वीडियो