scriptगांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’! | Big fraud racket busted in Nalanda Bihar, three arrested | Patrika News
राष्ट्रीय

गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!

बिहार के नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार ​किया है।

पटनाDec 16, 2024 / 11:52 am

Shaitan Prajapat

बिहार के नालंदा जिले के साइबर थाना पुलिस ने छापेमारी के दौरान ठगी के बड़े रैकेट का भंडाफोड़ किया है। अस्थावां थाना पुलिस के सहयोग से उगावा गांव में यह कार्रवाई की गई। पुलिस ने इस मामले में तीन लोगों को गिरफ्तार ​किया है। पुलिस के मुताबिक, कुछ लोग डीपी पर ‘सेक्स ब्वॉय’ प्रोफाइल का रैकेट चलाते थे। इसके जरिए भोले-भाले युवकों को अपने जाल में फंसाते थे। युवाओं को सेक्स सर्विस देने का ऑफर देते थे। इसके बदले में अच्छा पैसा देने का लालच देते थे। आरोपी युवाओं के ​इनके लिए रजिस्ट्रेशन भी करवाते।

संबंधित खबरें

लड़कियों से मिलाने के नाम पर ऐंठते थे पैसे

इस रैकेट के बारे में जानकारी देते हुए साइबर थाना इंस्पेक्टर अमरेंद्र कुमार ने बताया कि इंडियन जिगोलो क्लब प्राइवेट लिमिटेड नाम से फर्जी साइट बनाकर ये लोग ‘प्ले ब्वॉय’ की नौकरी का झांसा दे रहे थे। इससे जुड़ने वाले बेरोजगार युवक को रजिस्ट्रेशन करवाना होता था।इसके बाद फिर होटल में लड़कियों से मिलाने के नाम पर पैसे की ऐंठते थे।

कई सोशल मीडिया साइटों पर बना रखी है फर्जी प्रोफाइल

आरोपी के इस जाल में कई युवा फंस चुके है और ठगी का शिकार भी हो गए। मोटी रकम गंवाने के बाद युवकों को एहसास होता था कि उनके साथ धोखा हुआ है। ठगों ने कई सोशल मीडिया साइटों पर अपनी फर्जी प्रोफाइल बना रखी थी।
यह भी पढ़ें

ठगी कैसे करते है जंप्ड डिपॉजिट स्कैम? जानिए बचाव के उपाय, कहां करें शिकायत


आरोपियों के पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड जब्त

पुलिस ने बताया कि तकनीकी इनपुट के आधार पर उगावा गांव कार्रवाई के दौरान इन कामों लिप्त रूपेश कुमार, राजेश कुमार और सूरज कुमार पासवान को गिरफ्तार किया है। आरोपों के पास से पांच मोबाइल और तीन सिम कार्ड भी जब्त किए है। पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार गिए गए तीनों लोगों से पूछताछ जारी है। इस रैकेट में कितने लोग जुड़े हुए है इसकी जानकारी जुटाई जा रही है।

Hindi News / National News / गांव के लड़कों को देते थे ‘प्ले बॉय’ बनने का ऑफर, फिर शुरू होता था ‘गंदा खेल’!

ट्रेंडिंग वीडियो