scriptआज मिल सकती है बड़ी राहत! अमंगल सोम के बाद पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी | Patrika News
राष्ट्रीय

आज मिल सकती है बड़ी राहत! अमंगल सोम के बाद पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी

सोमवार को मंडे ब्लडबॉथ’ की भविष्यवाणी सच साबित होने के बाद मंगलवार, 8 अप्रैल की सुबह की शुरुआत ने निवेशकों के लिए राहत लेकर आया है।

भारतApr 08, 2025 / 08:39 am

Anish Shekhar

सोमवार का दिन वैश्विक शेयर बाजारों के लिए काला अध्याय साबित हुआ, लेकिन मंगलवार, 8 अप्रैल 2025 को सुबह की शुरुआत ने निवेशकों के चेहरों पर राहत की किरण बिखेर दी। एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी के संकेत दिखाई दे रहे हैं, जो सोमवार की भारी गिरावट के बाद एक उम्मीद की लौ जगा रहे हैं। जापान का निक्केई शेयर सूचकांक सुबह के कारोबार में 6% की शानदार उछाल के साथ 32,959.59 पर पहुंच गया, जो डेढ़ साल के निचले स्तर से उबरने का संकेत दे रहा है। अमेरिकी टेक्नोलॉजी शेयरों में मजबूती की संभावना ने भी इस तेजी को हवा दी। टॉपिक्स सूचकांक भी 6.14% की बढ़त के साथ 2,428.64 पर कारोबार कर रहा है। यह तेजी न केवल जापान तक सीमित है, बल्कि पूरे एशियाई बाजार में सकारात्मक लहर देखने को मिल रही है।

एशियाई बाजारों का हाल

मंगलवार की सुबह एशियाई शेयर बाजारों ने रिकवरी की राह पकड़ी। गिफ्ट निफ्टी में 348 अंकों यानी 1.56% की तेजी देखी गई, जो 22,668 के आसपास कारोबार कर रहा है। हैंगसेंग सूचकांक 2.83% की बढ़त के साथ चमक रहा है, जबकि कोस्पी 1.64% ऊपर है। शांघाई कम्पोजिट भी 0.82% की मामूली बढ़त के साथ सकारात्मक रुख दिखा रहा है। हालांकि, कुछ बाजारों में कमजोरी भी बनी हुई है। स्ट्रेट टाइम्स 1.94% नीचे है, और ताइवान का बाजार 3.84% की गिरावट के साथ संघर्ष कर रहा है। फिर भी, कुल मिलाकर एशियाई बाजारों में जोश और उम्मीद का माहौल नजर आ रहा है।

सोमवार का ‘अमंगल’ और ट्रंप का तूफान

यह सारी उथल-पुथल अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों से शुरू हुई। सोमवार को उनकी अतिरिक्त टैरिफ घोषणाओं ने भारत सहित वैश्विक बाजारों को हिलाकर रख दिया। ट्रेड वॉर और आर्थिक मंदी की आशंकाओं के बीच ‘मंडे ब्लडबॉथ’ की भविष्यवाणी सच साबित हुई। अमेरिका का एसएंडपी 500 इंडेक्स फ्यूचर्स में भारी गिरावट देखी गई, हालांकि बाद में इसमें सुधार हुआ। भारतीय बाजार में सेंसेक्स 2.95% की गिरावट के साथ दस महीने का सबसे बड़ा झटका सहन किया, जिससे निवेशकों के 14.84 लाख करोड़ रुपये डूब गए। हांगकांग स्टॉक एक्सचेंज 13.22% की गिरावट के साथ 1997 के बाद अपने सबसे खराब दिन पर बंद हुआ। यूरोप में जर्मन डीएएक्स 4.1%, फ्रांस का सीएसई 4.78%, और ब्रिटेन का एफटीएसई 4.38% नीचे आया। अमेरिका में एसएंडपी 500 3.2% और डॉव जोन्स 1,700 अंकों की गिरावट के साथ खुला, जो मार्च 2020 के बाद सबसे खराब प्रदर्शन था।
Share Market
यह भी पढ़ें

आज से जेब पर बड़ी मार! 50 रुपए महंगा मिलेगा सिलेंडर, जानें आपके शहर में किस रेट में आएगा LPG

ट्रंप का अडिग रुख

ट्रंप ने अपने फैसले पर कायम रहते हुए कहा, “कई बार चीजों को ठीक करने के लिए कड़वी दवा लेनी पड़ती है।” उन्होंने चीन को 9 अप्रैल तक 34% जवाबी टैरिफ हटाने का अल्टीमेटम दिया, वरना अमेरिका 50% अतिरिक्त टैरिफ लगाएगा। ट्रंप का मानना है कि इससे अमेरिकी अर्थव्यवस्था मजबूत होगी, भले ही वैश्विक बाजारों में अस्थिरता बढ़े। दूसरी ओर, स्वदेशी जागरण मंच (एसजेएम) ने भारत से डब्ल्यूटीओ के ‘शोषणकारी समझौतों’ से बाहर निकलने की मांग की, यह तर्क देते हुए कि भारत का रॉयल्टी व्यय 17 अरब डॉलर सालाना तक पहुंच गया है।

राहत की उम्मीद

मंगलवार की तेजी से संकेत मिल रहा है कि बाजार अब स्थिरता की ओर बढ़ सकते हैं। तीन संभावनाएं उभर रही हैं:

  1. अमेरिकी बाजारों में भारी गिरावट और समर्थकों के दबाव में ट्रंप टैरिफ में ढील दे सकते हैं।
  2. वियतनाम या कंबोडिया जैसे देशों से रियायतें मिलने पर ट्रंप अपनी ‘जीत’ का ऐलान कर पीछे हट सकते हैं।
  3. अमेरिकी कांग्रेस टैरिफ शक्तियों को व्हाइट हाउस से वापस ले सकती है, जिससे कानूनी टकराव की स्थिति बन सकती है।

उथल-पुथल की जड़

ट्रंप ने 2 अप्रैल को पारस्परिक टैरिफ की घोषणा की थी। 5 अप्रैल से 10% बेसलाइन टैरिफ लागू हो चुका है, जबकि 9 अप्रैल से देश-विशेष अतिरिक्त टैरिफ प्रभावी होंगे। चीन ने जवाब में 34% टैरिफ लगाया, और अन्य अर्थव्यवस्थाएं भी कदम उठाने की तैयारी में हैं। इस ट्रेड वॉर ने बाजारों को हिलाकर रख दिया, लेकिन मंगलवार की तेजी से लग रहा है कि निवेशकों का भरोसा धीरे-धीरे लौट रहा है। क्या यह राहत स्थायी होगी, या यह सिर्फ तूफान से पहले की शांति है? यह आने वाले दिनों में साफ होगा।

Hindi News / National News / आज मिल सकती है बड़ी राहत! अमंगल सोम के बाद पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तूफानी तेजी

ट्रेंडिंग वीडियो