बिहार के CM Nitish Kumar ने ऐसे मनाया अपना बर्थडे, 59028 शिक्षकों को दिया विशेष तोहफा
Bihar Teacher: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर 59,028 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे है। इसके तहत 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं।
Nitish Kumar Birthday: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने जन्मदिन के मौके पर शिक्षकों को बड़ा तोहफा दिया है। सीएम नीतीश ने आज 59,028 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र सौंपे है। इसके तहत 55,845 प्रारंभिक शिक्षक, 2,532 माध्यमिक शिक्षक तथा 651 उच्च माध्यमिक शिक्षक शामिल हैं। नीतीश कुमार ने इस कार्यक्रम में नीलम कुमारी, रुस्तम अली, नीलू राय, अच्युत कुमार तथा दीपक कुमार तिवारी को सांकेतिक रूप से नियुक्ति पत्र प्रदान किया। बता दें कि पहले भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार कई विभागों में नियुक्त पत्र सौंपे गए है।
शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए उठाए गए कई कदम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस अवसर पर कार्यक्रम को संबोधित करते हुए नवनियुक्त शिक्षकों को बधाई और शुभकामना देते हुए कहा कि आप बेहतर ढंग से अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करते रहें। उन्होंने कहा कि जब हम लोगों को बिहार में काम करने का मौका मिला है, तब से शिक्षा के क्षेत्र में बेहतरी के लिए कई कदम उठाए गए है। स्कूलों में शिक्षकों की कमी को दूर करने के लिए पंचायत एवं नगर निकायों के माध्यम से बड़े पैमाने पर नियोजित शिक्षकों की नियुक्ति की गई थी। दो साले पहले 2023 के बाद से सरकारी शिक्षकों की बहाली के लिए बिहार लोक सेवा आयोग ने परीक्षा ली, जिसमें 28 हजार नियोजित शिक्षक भी उत्तीर्ण कर सरकारी शिक्षक बने।
परीक्षा में 2.53 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक हुए उत्तीर्ण
नीतीश कुमार ने कहा कि नियोजित शिक्षकों के लिए जब अलग से परीक्षा का निर्णय लिया गया तब से दो सक्षमता परीक्षा में 2.53 लाख से अधिक नियोजित शिक्षक उत्तीर्ण हुए। उनकी सरकारी शिक्षक के रूप में बहाली हो गई है। उन्होंने बताया कि अब सिर्फ 86 हजार नियोजित शिक्षक शेष बचे है। जो परीक्षा उत्तीर्ण कर जल्द ही सरकारी शिक्षक के रूप में बहाल हो जाएंगे। 100 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र दिया जा रहा है, बाकी बच्चे लोगों को जिलों से नियुक्ति पत्र सौंपे जाएंगे।