scriptBihar Election: INDIA गठबंधन ने चुनावी मैनिफेस्टो पर शुरू किया मंथन, इन मुद्दों पर होगा फोक्स | Bihar Election: INDIA alliance started brainstorming on election manifesto | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar Election: INDIA गठबंधन ने चुनावी मैनिफेस्टो पर शुरू किया मंथन, इन मुद्दों पर होगा फोक्स

Bihar Election: इंडिया गठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के कल्याण की योजनाओं के वादे पर विचार विमर्श चल रहा है।

पटनाJul 01, 2025 / 02:14 pm

Shaitan Prajapat

INDIA गठबंधन ने चुनावी मैनिफेस्टो पर शुरू किया मंथन

Bihar Election: बिहार में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इन चुनावों को लेकर सभी राजनीति दलों ने अपनी तै​यारियां शुरू कर दी है। बीते कुछ दिनों से रैलियां और जनसंपर्क अभियान शुरू हो गया है। इसी बीच इंडिया गठबंधन की मेनिफेस्टो कमेटी की मीटिंग चल रही है। सोमवार से शुरू हुई यह बैठक मंगलवार को भी जारी है। माना जा रहा है कि वो​टरों को लुभाने के लिए कई प्रकार की योजनाओं का ऐलान कर सकते है। सूत्रों के अनुसार, इस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक में तय किया गया है कि इंडिया गठबंधन महिलाओं, युवाओं और समाज के वंचित तबके के लिए योजनाओं पर फोक्स होगा।

शिक्षा और रोजगार पर विशेष फोकस रहेगा

पटना में चुनावी घोषणा पत्र को लेकर मंथन चल रहा है। पटना में कांग्रेस मुख्यालय सदाकत आश्रम में उपसमिति क बैठक में कई दिग्गज नेता शामिल हुए है। बताया जा रहा है कि इस चुनाव में युवाओं को आकषित करने के लिए घोषणा की जाएगी। इसके साथ ही शिक्षा पर भी फोकस रखा जाएगा। गठबंधन के नेताओं के मुताबिक, बैठक में शिक्षा, रोजगार, स्वास्थ्य सहित सभी मसलों पर विमर्श किया जाएगा।

महिलाओं को 2500 रुपए का ऐलान

प्रदेश में महिलाओं का एक बड़ा वर्ग है, जो चुनाव परिणाम में अहम भूमिका निभाता है। ऐसे महिलाओं को खुश करने के लिए इंडिया गठबंधन उनके लिए बड़ा ऐलान कर सकता है। सूत्रों के अनुसार, आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं ने महिलाओं को 2,500 रुपये देने वाली घोषणा अनिवार्य रूप से शामिल करने का सुझाव दिया। इसके अलावा सामाजिक सुरक्षा पेंशन 1,500 रुपये प्रति माह की घोषणा की जा सकती है।
यह भी पढ़ें

सावन से पहले भाजपा को नहीं मिल पाएगा नया अध्यक्ष, तीन नामों के फेर में अटकी प्रक्रिया


नागरिकों के लिए 25 लाख तक के नि:शुल्क इलाज

वोटरों को अपनी ओर आकर्षित करने के लिए आम नागरिको के लिए दावा कर सकती है। सूत्रों के अनुसार, नागरिकों के लिए 25 लाख रुपए के नि:शुल्क इलाज को ऐलान किया जा सकता है। माना जा रहा है कि इससे वोटर उनकी तरफ प्रभावित हो सकते है। इसके साथ ही बेहतर उपचार की व्यवस्था भी वादा किया जा सकता है।
यह भी पढ़ें

बिहार विधानसभा चुनाव: NDA में सीट बंटवारे पर मंथन शुरू, छोटे दलों के लिए 40 सीटें, क्या मान जाएंगे चिराग?


आपराधिक घटनाओं पर लगाम के लिए कानून व्यवस्थान में सुधार

बिहार में बीते कुछ दिनों आराधिक घटनाएं सामने आ रही है। विपक्ष लगातार रेप, मर्डर, लूटपाट की घटनाओं को लेकर नीतीश सरकार पर हमला बोलती आ रही है। इन विधानसभा चुनाव में इन घटनाओं को मुद्दा बना सकती है। इसके साथ ही अपने घोषणा पत्र में आपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए कानून व्यवस्था में सुधार के लिए बड़ा ऐलान किया जा सकता है।

Hindi News / National News / Bihar Election: INDIA गठबंधन ने चुनावी मैनिफेस्टो पर शुरू किया मंथन, इन मुद्दों पर होगा फोक्स

ट्रेंडिंग वीडियो