scriptBihar का ये ग्रीन योद्धा…बंजर जमीन पर लगाए 62 हजार पौधे, 5 साल में उगा दिया जंगल | Bihar This green warrior… planted 62 thousand saplings on barren land and grew a forest in 5 years | Patrika News
राष्ट्रीय

Bihar का ये ग्रीन योद्धा…बंजर जमीन पर लगाए 62 हजार पौधे, 5 साल में उगा दिया जंगल

बिहार निवासी 34 वर्षीय सुजीत ने कटनी में 2019-20 में पौधरोपण शुरू किया और 125 हेक्टेयर जमीन पर 62,500 हजार पौधे लगाए। पढ़ें बाल्मीक पांडेय की रिपोर्ट

पटनाJul 22, 2025 / 02:44 pm

Ashish Deep

कटनी में सुजीत ने पेड़ों को कटते देखा तो 125 हेक्टेयर वन विभाग की बंजर जमीन पर बिखेर दी हरियाली। Patrika

जहां सभी उम्मीदें छोड़ देते हैं, यदि वहां कोई उम्मीदें बोए…सींचे तो चमत्कार होता है। ऐसा ही जीवंत चमत्कार एमपी के कटनी वन परिक्षेत्र की कन्हवारा बीट में हुआ। वन रक्षक सुजीत यादव की जुनून भरी पहल ने बंजर और पथरीली जमीन को हरियाली की चादर में लपेट दिया। बिहार निवासी 34 वर्षीय सुजीत ने 2019-20 में पौधरोपण शुरू किया। 125 हेक्टेयर जमीन पर 62,500 हजार पौधे लगाए। 5 साल तक देखभाल की। मेहनत रंग लाई और 5 साल में ही यहां 83 हजार पौधों का जंगल खड़ा हो गया। इन पर पक्षी चहचहा रहे हैं। क्षेत्र में अब तापमान में गिरावट हुई है। बारिश के भी सुधार हुआ है।

इन प्रजातियों के रोपे पौधे

आंवला, सिरस, चिरहुल, अमरूद, बांस, नीम, शीशम, बेल, सागौन जैसी जल, छाया और पर्यावरण संरक्षण में सहायक दर्जनों प्रजातियों के पौधे।

मैंने जंगलों को मरते देखा है…

वनरक्षक सुजीत यादव कहते हैं 2016 में जब मेरी पोस्टिंग हुई तो देखा जंगल सिसक रहे हैं। पेड़ कट रहे हैं। मौसम बिगड़ रहा है। यह पीड़ा कोराना काल में और बढ़ गई। लोग ऑक्सीजन की कमी से दम तोड़ रहे थे। तब सोचा, एक पौधा नहीं, पूरा जंगल बनाऊंगा। कन्हवारा बीट की बंजर पड़ी जमीन को चुना। 1 हेक्टेयर में 1000 पौधे लगाए। इस तरह 125 हेक्टेयर में 62,500 हजार पौधे लगाए। पांच साल तक सुबह-शाम लगातार मेहनत की। अब ये छोटे जंगल नहीं, बल्कि घने वन का स्वरूप ले चुके हैं। सुजीत कहते हैं, पौधे लगाना आसान है, पर उन्हें बड़ा करना तपस्या है। जंगल की निगरानी, पानी की व्यवस्था, सुरक्षा, गश्त, झुलसाती गर्मी और जंगली जानवरों के बीच दिन-रात मेहनत से पौधों की परवरिश की।
एमपी का कटनी वन परिक्षेत्र
एमपी के कटनी वन परिक्षेत्र की कन्हवारा बीट में चमत्कार हो गया।

मिल चुका है पुरस्कार

  • सुजीत यादव को घना जंगल तैयार करने के लिए पुरस्कृत किया गया है।
  • 15 अगस्त 2021 में डीएफओ आरसी विश्वकर्मा ने सर्वश्रेष्ठ कार्य का पुरस्कार दिया।
  • 15 अगस्त 2024 को जिले के प्रभारी मंत्री उदयप्रताप सिंह ने सम्मानित किया।
एमपी के कटनी वन परिक्षेत्र की कन्हवारा बीट में चमत्कार हुआ।
वन रक्षक सुजीत यादव।

हर पेड़ सांस है… और सुजीत उन सांसों के रक्षक

दुनिया पर्यावरण संरक्षण की बातें कर रही है। कटनी का एक वनरक्षक ने पौधरोपण कर मिसाल बना दी। यह प्रयास केवल पौधरोपण नहीं है, ये आने वाली पीढिय़ों को शुद्ध हवा, जल और जीवन का उपहार है। सुजीत ने कहा, पत्रिका का हरित प्रदेश अभियान लोगों को जोड़ रहा है। इसके परिणाम जिलों में सामने आ रहे हैं। जागृति पार्क इसका जीता जागता उदाहरण है।

Hindi News / National News / Bihar का ये ग्रीन योद्धा…बंजर जमीन पर लगाए 62 हजार पौधे, 5 साल में उगा दिया जंगल

ट्रेंडिंग वीडियो