scriptBudget 2025: ग्रामीण भारत में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय…यहां देखें बजट की प्रमुख बातें | Budget 2025 Major Highlights rupees 10 crore limit fixed for startup | Patrika News
राष्ट्रीय

Budget 2025: ग्रामीण भारत में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय…यहां देखें बजट की प्रमुख बातें

Budget 2025: निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं। आइए, देखते हैं बजट में रोजगार और युवाओं के लिए क्या-क्या घोषणाएं की गईं- 

भारतFeb 01, 2025 / 12:19 pm

Shambhavi Shivani

Budget 2025 Youth
Budget 2025: निर्मला सीतारमण बजट पेश कर रही हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमारा लक्ष्य देश की प्रगति को बढ़ाना है। उन्होंने कहा कि भारत दुनिया की तेजी से बढ़ती अर्थव्यवस्था है। निर्मला सीतारमण 8वीं बार बजट पेश कर रही हैं। इस बजट से युवाओं और नौकरीपेशा लोगों को काफी उम्मीदें हैं। आइए, देखते हैं बजट में रोजगार और युवाओं के लिए क्या-क्या घोषणाएं की गईं। साथ ही बजट 2025 को लाइव यहां पर देख सकते हैं।

MSME में विनिर्माण सेवाओं को बढ़ाने पर जोर 

इससे पूर्व में जुलाई 2024 में जब अंतरिम बजट पेश किया गया था तो उसमें भी युवा उद्यमियों को खुद का रोजगार स्थापित किए जाने के लिए MSME क्षेत्र में सहायता प्रदान करने की घोषणा की गई थी। वहीं इस बार सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग में विनिर्माण सेवाओं को बढ़ाने पर जोर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें

AI, MSME और स्किल योजना….बजट 2025 रोजगार और युवाओं के लिए हो सकता है हरा भरा

ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे

इस बार के बजट (Budget 2025) में ग्रामीण भारत पर फोकस किया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ग्रामीण भारत में रोजगार के अवसर बढ़ाए जाएंगे। 

स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय 

वहीं बजट 2025 में युवाओं के लिए भी कई बड़ी घोषणाएं की गईं, जिनमें से एक है स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय करना। 
यह भी पढ़ें

मधुबनी साड़ी में बजट पेश करने पहुंची निर्मला सीतारमण, जानिए बिहार की इस साड़ी का इतिहास

लेदर स्कीम से 20 लाख लोगों को मिलेगा रोजगार 

रोजगार पर बाते करते हुए निर्मला सीतारमण ने लेदर इंडस्ट्री के विस्तार का जिक्र किया। वित्त मंत्री ने कहा कि लेदर स्कीम के तहत 20 लाख लोगों को रोजगार दिया जाएगा।

AI एक्सीलेंस सेंटर के लिए 500 करोड़

2025 आम बजट में घोषणा की गई कि देश में 3 AI एक्सीलेंस सेंटर बनाए जाएंगे। वित्त मंत्री ने कहा कि स्किल विकसित करने के उद्देश्य से ये एक्सीलेंस सेंटर खोले जा रहे हैं। इससे युवाओं को लाभ मिलेगा। बजट में सरकार की तरफ से एआई सेंटर के लिए 500 करोड़ रुपये का ऐलान किया गया है।

Hindi News / National News / Budget 2025: ग्रामीण भारत में बढ़ेंगे रोजगार के अवसर, स्टार्टअप के लिए 10 करोड़ की सीमा तय…यहां देखें बजट की प्रमुख बातें

ट्रेंडिंग वीडियो