scriptजादवपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा: शिक्षा मंत्री को बनाया बंधक, किया ये काम | Chaos in Jadavpur University: Education Minister held hostage, car tyres deflated, windows broken | Patrika News
राष्ट्रीय

जादवपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा: शिक्षा मंत्री को बनाया बंधक, किया ये काम

Jadavpur University: पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान जादवपुर यूनिवर्सिटी में तनावपूर्ण टकराव की स्थिति उत्पन्न हो गई। प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने शिक्षा मंत्री को घेरकर जमकर नारेबाजी की।

कोलकाताMar 01, 2025 / 09:57 pm

Shaitan Prajapat

जादवपुर यूनिवर्सिटी में बवाल, छात्रों ने बंगाल के शिक्षा मंत्री की गाड़ी तोड़ी

Jadavpur University: पश्चिम बंगाल के जादवपुर विश्वविद्यालय में शनिवार को अराजकता का महौल देखने को मिला। पश्चिम बंगाल कॉलेज एंड यूनिवर्सिटी प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने छात्र संघ के चुनाव की मांग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया। बंगाल के शिक्षा मंत्री ब्रत्य बसु पहुंचे तो प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने उनको घेर लिया और जमकर नारेबाजी करने लगे। इस दौरान शिक्षा मंत्री को बंधक बनाकर धक्का-मुक्की की। बताया जा रहा है कि मौके पर हुई हाथापाई में कुछ छात्र घायल भी हो गए है।

शिक्षा मंत्री को दो घंटे तक बनाए रखा बंधक

पश्चिम बंगाल कॉलेज और विश्वविद्यालय प्रोफेसर एसोसिएशन (WBCUPA) की बैठक के दौरान वामपंथी छात्र संगठनों ने विरोध प्रदर्शन किया। छात्रों ने बंगाल के शिक्षा मंंत्री को बंधक बना लिया। डब्ल्यूबीसीयूपीए अधिकारियों ने हस्तक्षेप करने का प्रयास किया, लेकिन वे असफल रहे। स्थिति बिगड़ने लगी, छात्रों और अधिकारियों के बीच हाथापाई हो गई। बताया जा रहा है कि इस दौरान कई छात्र घायल हो गए। बताया जा रहा है कि शिक्षा मंत्री को लगभग दो घंटे तक बंधक बनाकर रखा गया।

कार की हवा निकाली, शीशे तोड़े

प्रदर्शनकारियों ने मंत्री ब्रत्य बसु के वाहन में तोड़फोड़ की। गाड़ी के बोनट और खिड़कियों को काफी नुकसान पहुंचाया। इतना ही नहीं, कार पर जूते रखकर ‘ब्रोकर’ शब्द बना डाला था। विरोध प्रदर्शन ने अधिक गंभीर रूप ले लिया और छात्रों के बीच हाथापाई शुरू हो गई। इस दौरान मारपीट के साथ खून-खराबे की भी खबरें आईं।
यह भी पढ़ें

पश्चिम बंगाल में सरकारी डॉक्टरों की बल्ले-बल्ले, ममता सरकार ने वेतन में की बढ़ोतरी


पहले भी सुर्खियों में रही है जादवपुर यूनिवर्सिटी

आपको बता दें कि पहली बार नहीं जब​ जादवपुर यूनिवर्सिटी सुर्खियों में आई है, पहले भी यह चर्चा में आ चुकी है। रैगिंग से लेकर हॉस्टल कैंपस की बालकनी से गिरकर छात्रा की मौत को लेकर काफी सुर्खियां बटोरी है। छात्र संगठन यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर सीसीटीवी लगाने का भी विरोध कर चुके हैं। चुनाव की मांग को लेकर बार फिर यह यूनिवर्सिटी सुर्खियों में है।

Hindi News / National News / जादवपुर यूनिवर्सिटी में हंगामा: शिक्षा मंत्री को बनाया बंधक, किया ये काम

ट्रेंडिंग वीडियो