scriptचिराग के ऐलान से टेंशन में आई BJP-JDU, 243 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान, नीतीश पर भी साधा निशाना! | Chirag's announcement brought tension to BJP-JDU, announced to contest on 243 seats, also targeted Nitish | Patrika News
राष्ट्रीय

चिराग के ऐलान से टेंशन में आई BJP-JDU, 243 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान, नीतीश पर भी साधा निशाना!

Bihar Election: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। चिराग पासवान के बयान पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन में एकता बनी रहेगी। 

पटनाJul 06, 2025 / 09:21 pm

Ashib Khan

चिराग पासवान ने चुनाव लड़ने का किया ऐलान (Photo-X @Rajeshverma_LJP)

Bihar Election: बिहार में साल के अंत तक विधानसभा चुनाव होने है। विधानसभा चुनाव से पहले एनडीए के घटक दल के नेता चिराग पासवान ने बड़ा ऐलान किया है। साथ ही उन्होंने स्पष्ट कर दिया है कि वे बिहार विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि वह बिहार के हित में आगामी विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते है। साथ ही उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी बिहार की 243 विधानसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी। चिराग पासवान के इस बयान के बाद बीजेपी और जेडीयू की मुश्किलें बढ़ सकती है। 

विधानसभा चुनाव लड़ने का किया ऐलान

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि आज सारण की इस पावन धरती से ऐलान करता हूं कि मैं चुनाव लड़ूंगा। साथ ही उन्होंने कहा कि जब मैं कहता हूं कि चिराग पासवान चुनाव लड़ेंगा तो मैं यह भी बता दूं कि चिराग पासवान प्रदेश की सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगा। हर सीट पर चिराग पासवान बनकर चुनाव लड़ूंगा। 

इशारों-इशारों में नीतीश पर साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए चिराग पासवान ने इशारों-इशारों में सीएम नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि चिराग पासवान किसी से डरने वाला नहीं है। केंद्रीय मंत्री ने कहा- उनके विरोधी उनके रास्ते में रोड़े अटकाने की कोशिश कर रहे हैं। उन्हें बिहार आने से रोकने की साजिश की जा रही है। 

सरकार पर भी साधा निशाना

जनसभा को संबोधित करते हुए केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि पटना में हत्या हो या फिर प्रदेश के किसी भी गांव में हो, सरकार को कानून-व्यवस्था के लिए जवाबदेह होना पड़ेगा। उन्होंने आगे कहा कि सरकार जवाबदेही से भाग नहीं सकती। 

सियासी हलचल हुई तेज

बता दें कि केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के इस बयान के बाद प्रदेश की सियासत तेज हो गई है। चिराग पासवान के बयान पर सांसद राजेश वर्मा ने कहा कि प्रदेश में एनडीए गठबंधन में एकता बनी रहेगी। 

पहले भी कर चुके हैं बिहार आने का ऐलान

बता दें कि बिहार आने का केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान पहले भी बयान दे चुके हैं। उन्होंने कहा था कि वह बिहार के हित और “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” के अपने विजन को पूरा करने के लिए विधानसभा चुनाव लड़ना चाहते हैं। आरा में एक रैली में चिराग ने घोषणा की कि वह निश्चित रूप से चुनाव लड़ेंगे, लेकिन यह बिहार और बिहारियों के लिए होगा, न कि व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा के लिए। उन्होंने यह भी कहा कि वह किस सीट से लड़ेंगे, यह जनता और उनकी पार्टी तय करेगी, और उनकी पार्टी सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ने की तैयारी कर रही है।

Hindi News / National News / चिराग के ऐलान से टेंशन में आई BJP-JDU, 243 सीटों पर लड़ने का किया ऐलान, नीतीश पर भी साधा निशाना!

ट्रेंडिंग वीडियो