scriptमंच पर डीके शिवकुमार का नाम लेने पर भड़के CM सिद्धारमैया, कर्नाटक में कांग्रेस में खींचतान फिर हुई शुरू | CM Siddaramaiah got angry on taking the name of DK Shivakumar on the stage, tussle in Congress started again in Karnataka | Patrika News
राष्ट्रीय

मंच पर डीके शिवकुमार का नाम लेने पर भड़के CM सिद्धारमैया, कर्नाटक में कांग्रेस में खींचतान फिर हुई शुरू

Karnataka CM Controversy: डिप्टी सीएम शिवकुमार अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। हालांकि अपना संबोधन देने के बाद उन्होंने इमरजेंसी स्थिति का हवाला दिया और बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

भारतJul 20, 2025 / 08:47 pm

Ashib Khan

मंच पर भड़के सीएम सिद्धारमैया (Photo-IANS)

Karnataka CM Controversy: कर्नाटक में कांग्रेस की कलह एक बार फिर सामने आ गई है। मैसूर में एक कार्यक्रम के दौरान डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का नाम लेने पर सीएम सिद्धारमैया गुस्से में भड़क गए। दरअसल, कार्यक्रम के दौरान सीएम सिद्धारमैया ने मंच पर नेताओं के स्वागत करते हुए डिप्टी सीएम शिवकुमार का नाम नहीं लिया। इस पर एक नेता ने सीएम को याद दिलाया कि उन्होंने डिप्टी सीएम का नाम नहीं लिया है। इसके बाद सीएम सिद्धारमैया भड़क गए और कहा कि जब मंच पर डीके शिवकुमार है नहीं तो उनका नाम लेने का कोई मतलब नहीं है, जो लोग मंच पर मौजूद हैं, केवल उनका स्वागत किया जाता है। 

कांग्रेस नेता पर भड़के सीएम 

सीएम सिद्धारमैया ने कहा कि डिप्टी सीएम शिवकुमार बेंगलुरु वापस चले गए हैं। उन्होंने आगे कहा कि आपको मंच पर मौजूद लोगों के नाम लेना है, जो चले गए उनका नाम नहीं लेना है। यही प्रोटोकॉल है कि जो यहां पर है उन्हें ही बुलाया जाए। आप वकीलों को यह बात समझनी चाहिए। दरअसल, सीएम सिद्धारमैया का यह सोशल मीडिया पर भी वीडियो वायरल हो रहा है। 

भाषण देने के बाद बेंगलुरु रवाना हो गए थे शिवकुमार

बता दें कि डिप्टी सीएम शिवकुमार अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ कार्यक्रम में मौजूद थे। हालांकि अपना संबोधन देने के बाद उन्होंने इमरजेंसी स्थिति का हवाला दिया और बेंगलुरु के लिए रवाना हो गए।

बीजेपी के दावों को किया खारिज

बता दें कि सीएम सिद्धारमैया की यह टिप्पणी ऐसे समय में आई है जब कर्नाटक में सीएम पद को लेकर खींचतान की खबरें सामने आई है। बीजेपी लगातार दावा कर रही है कि डीके शिवकुमार सिद्धारमैया की जगह ले सकते है। हालांकि कांग्रेस ने इस तरह की खबरों को पूरी तरह से खारिज कर दिया। सिद्धारमैया ने भी मुख्यमंत्री बदलने की खबरों को खारिज कर दिया था। 

चुनाव परिणाम के बाद से ही चल रहा तनाव

बता दें कि यह विवाद कोई नया नहीं है। 2023 में कांग्रेस की प्रचंड जीत के बाद से ही सिद्धारमैया और डीके शिवकुमार के बीच मुख्यमंत्री पद को लेकर खींचतान चल रही है। सत्ता में आने के बाद कांग्रेस ने सिद्धारमैया को मुख्यमंत्री और शिवकुमार को उपमुख्यमंत्री बनाकर इस विवाद को अस्थायी रूप से शांत करने की कोशिश की थी।

Hindi News / National News / मंच पर डीके शिवकुमार का नाम लेने पर भड़के CM सिद्धारमैया, कर्नाटक में कांग्रेस में खींचतान फिर हुई शुरू

ट्रेंडिंग वीडियो