scriptदिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत के लिए COLD ALERT, इन इलाकों में 18 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट | COLD ALERT for North India including Delhi Rajasthan Madhya Pradesh rain alert in these areas till 18 December | Patrika News
राष्ट्रीय

दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत के लिए COLD ALERT, इन इलाकों में 18 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट

Cold Alert: मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहारी और दिल्ली एनसीआर में शीतलहर की चेतावनी जारी

नई दिल्लीDec 16, 2024 / 07:33 am

Anish Shekhar

Cold Alert: उत्तर भारत सहित देश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। इस बीच मौसम विभाग ने राजस्थान, हरियाणा, मध्यप्रदेश, उत्तर प्रदेश, बिहारी और दिल्ली एनसीआर में शीतलहर की चेतावनी जारी की है। आइएमडी के मुताबिक उत्तर और मध्य भारत में अगले दो दिन तक शीत लहर चलने की उम्मीद है। राजस्थान में शीत लहर को लेकर यलो अलर्ट जारी किया है।
राजधानी जयपुर सहित प्रदेश के कई हिस्सों में 18 दिसंबर तक शीतलहर का अनुमान है। मध्यप्रदेश के भी कुछ हिस्सों में अगले 24 घंटे शीत लहर चलेगी। जबकि हरियाणा, चंडीगढ़, पश्चिमी उत्तर प्रदेश और इससे सटे इलाकों में 16 से 18 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड के साथ कोहरे की स्थिति बनी रहेगी। इसके अलावा दिल्ली एनसीआर में 16 दिसंबर को न्यूनतम तापमान में 2-3 डिग्री कम होने का अनुमान है।

दक्षिण में भारी बारिश का अनुमान

बिहार में 17 दिसंबर तक मौसम शुष्क रहेगा। मौसम विभाग ने दक्षिण भारत में तमिलनाडु, तटीय आंध्र प्रदेश, रायलसीमा और दक्षिण आंतरिक कर्नाटक के अलग-अलग स्थानों पर 17 और 18 दिसंबर को भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इसी तरह केरल में 18 व 19 दिसंबर को भारी बारिश की भविष्यवणी है।

कोहरा छाए रहने की संभावना

16 दिसंबर (सोमवार) को दिल्ली, हरियाणा-चंडीगढ़, उत्तर प्रदेश, असम, मेघालय, नागालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा और पंजाब के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय घना कोहरा छाए रहने की संभावना है।
17 दिसंबर को दिल्ली, उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा-चंडीगढ़ के कुछ इलाकों में रात/सुबह के समय ऐसी ही स्थिति रहेगी। यह ध्यान रखना चाहिए कि घने कोहरे की स्थिति में दृश्यता 50-200 मीटर के बीच होती है। इसके अलावा, मध्यम कोहरे की स्थिति में दृश्यता 200-500 मीटर के बीच रहती है और बहुत घने कोहरे की स्थिति में दृश्यता 50 मीटर से भी कम हो जाती है।

Hindi News / National News / दिल्ली, राजस्थान, मध्यप्रदेश समेत उत्तर भारत के लिए COLD ALERT, इन इलाकों में 18 दिसंबर तक बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो