कांग्रेस के मुख्य बिंदु
कांग्रेस नेता ने कहा कि महाराष्ट्र में बहुत बड़ी मात्रा में मतदाताओं की कमी हुई है। हमें इसके बूथ और निर्वाचन क्षेत्र के आधार पर डाटा चाहिए, जो अभी मौजूद नहीं है। उससे पता चलेगा कि महाराष्ट्र में इतनी बड़ी संख्या में जो वोटर कम हुए है उसका कारण क्या है। उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव और विधानसभा चुनाव के बीच 5 महीने में करीब 47 लाख मतदाताओं को जोड़ा गया। इसका क्या आधार है और हमें इसका डाटा चाहिए।
Congress ने EVM पर उठाए सवाल
कांग्रेस नेता ने चुनाव आयोग से ईवीएम पर भी सवाल उठाए है। कांग्रेस नेता ने कहा कि चुनाव आयोग के खुद के दिए गए आंकड़ों के मुताबिक महाराष्ट्र में 5 बजे वोटर टर्न आउट 58.22 प्रतिशत, रात के 11.30 बजे 65.02 प्रतिशत और दो दिन बाद 67 प्रतिशत बताया गया। हमें जवाब मिला कि वोटर टर्नआउट एक अलग प्रक्रिया है और 17सी एक अलग प्रक्रिया है। कांग्रेस नेता सिंघवी ने कहा कि 118 ऐसे निर्वाचन क्षेत्र हैं जहां लोकसभा और विधानसभा के बीच 25 हजार ज्यादा वोटों का अंतर है, जिनमें ज्यादातर जगह सत्तारूढ़ पार्टी की जीत हुई है।
EC से मिलने के बाद ये बोले नाना पटोले
चुनाव आयोग से मिलने के बाद महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले ने कहा कि यह सरकार लोगों के वोट से नहीं आई है। यह दिल्ली में बैठे बीजेपी के लोगों की वजह से बनी है। उन्हें लोगों की परवाह नहीं है, हमने आज चुनाव आयोग से मुलाकात की और देखेंगे कि वे क्या निर्णय लेते हैं।