scriptPM Modi से क्यों मिला दाऊदी बोहरा समाज, वक्फ कानून या कुछ और है बात, जानें | Delegation of Dawoodi Bohra community met PM Modi, expressed gratitude for Waqf Act | Patrika News
राष्ट्रीय

PM Modi से क्यों मिला दाऊदी बोहरा समाज, वक्फ कानून या कुछ और है बात, जानें

PM Modi: दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन समाज की चिर-लंबित मांगों में थे, जिसे पूरा कर पीएम ने उनके विश्वास को मजबूत किया है।

भारतApr 17, 2025 / 08:54 pm

Ashib Khan

दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने पीएम मोदी से की मुलाकात

Waqf Act: वक्फ कानून का मुस्लिम संगठनों के द्वारा विरोध किया जा रहा है। सुप्रीम कोर्ट में बुधवार और गुरुवार को वक्फ कानून को लेकर सुनवाई हुई। गुरुवार को सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को अपना जवाब देने के लिए सात दिन का समय दिया है और तब तक बोर्ड में किसी भी तरह की नियुक्ति नहीं होगी। वहीं अब अगली सुनवाई 5 मई को होगी। इसी बीच गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से दाऊदी बोहरा समाज के एक प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की है। दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने वक्फ कानून में किए गए संशोधनों को लेकर उनका आभार भी जताया है। 

क्या कहा प्रतिनिधिमंडल ने?

पीएम मोदी से मुलाकात पर दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधिमंडल ने कहा कि वक्फ कानून में संशोधन समाज की चिर-लंबित मांगों में थे, जिसे पूरा कर पीएम ने उनके विश्वास को मजबूत किया है। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा लिए गए निर्णय सभी वर्गों के समावेश और प्रगति के उद्देश्य को दर्शाते हैं। 

पीएम मोदी ने दिया भरोसा

दाऊदी बोहरा समाज के प्रतिनिधियों से मुलाकात संवाद करते हुए पीएम नरेंद्र मोदी ने भी देशहित में समाज के योगदान की सराहना की और विश्वास दिलाया कि सरकार हमेशा सभी समुदायों के विकास के लिए प्रतिबद्ध है।

दाऊदी बोहरा समाज से जुड़ने की कोशिश कर रही बीजेपी

बता दें कि बीजेपी दाऊदी बोहरा समाज से भी जुड़ने की कोशिश करती है। पीएम मोदी समाज के कई कार्यक्रमों में भी शामिल हुए है। दरअसल, फरवरी 2023 में मुंबई में बोहरा मुस्लिम समुदाय के कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी ने शिरकत की थी। इसके अलावा 2018 में भी वे इंदौर के कार्यक्रम में शामिल हुए थे। गुजरात और महाराष्ट्र् में बोहरा समुदाय की आबादी ज्यादा है। 
यह भी पढ़ें

‘पुरानी मस्जिद के कागजात नहीं तो…’, Waqf Act पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र से मांगी सफाई

वक्फ कानून को लेकर कई जगह हुई हिंसा

वक्फ कानून को लेकर देश में कई जगहों पर विरोध प्रदर्शन की घटनाएं सामने आई। वहीं इस दौरान हिंसा की भी बात सामने आई है। खासतौर पर वक्फ कानून के खिलाफ प्रदर्शन के दौरान बंगाल में हिंसा की खबरें सामने आई है। जिसमें मुर्शिदाबाद, सुती, धुलियान, जंगीपुर समेत कई इलाकों से हिंसात्मक घटनाएं हुई हैं। 

Hindi News / National News / PM Modi से क्यों मिला दाऊदी बोहरा समाज, वक्फ कानून या कुछ और है बात, जानें

ट्रेंडिंग वीडियो