अरविंद केजरीवाल के खिलाफ प्रवेश वर्मा को उतारा
नई दिल्ली विधानसभा सीट से बीजेपी ने प्रवेश वर्मा को टिकट दिया है। बता दें कि यहां से आम आदमी पार्टी से पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल और कांग्रेस से संदीप दीक्षित मैदान में है। बीजेपी ने नई दिल्ली विधानसभा सीट से प्रवेश वर्मा को टिकट देकर यहां का मुकाबला रौचक हो गया है। इस सीट पर एक पूर्व सीएम अरविंद केजरीवाल, पूर्व सीएम शीला दीक्षित के बेटे संदीप दीक्षित और पूर्व सीएम साहिब सिंह वर्मा के बेटे प्रवेश वर्मा मैदान में है। इस सीट पर एक पूर्व सीएम के सामने दो पूर्व सीएम के बेटे हैं।
पूर्व सांसदों को मैदान में उतारा
बता दें कि पहले ही कयास लगाए जा रहे थे कि दिल्ली में बीजेपी पूर्व सांसदों को भी टिकट दे सकती है। पार्टी ने कालकाजी सीट से सीएम आतिशी के सामने रमेश बिधूड़ी को टिकट दिया है। वहीं कांग्रेस ने यहां से अलका लांबा को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा कांग्रेस से आए अरविंदर सिंह लवली को गांधीनगर से टिकट दिया है। आम आदमी पार्टी से बीजेपी में शामिल हुए कैलाश गहलोत को बिजवासन से उम्मीदवार बनया है। वहीं पटपड़गंज से अवध ओझा के सामने रविंद्र नेगी को प्रत्याशी बनाया है। दरअसल, पिछले विधानसभा चुनाव में रविंद्र नेगी ने मनीष सिसोदिया को कड़ी टक्कर दी थी। आम आदमी पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2025 में मनीष सिसोदिया को जंगपुरा सीट से प्रत्याशी बनाया है। इस सीट पर बीजेपी ने सरदार तरविंदर सिंह मारवाह को प्रत्याशी बनाया है।
AAP ने सभी सीटों पर प्रत्याशियों का किया ऐलान
दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के लिए आम आदमी पार्टी ने सभी 70 सीटों पर अपने प्रत्याशियों का नाम का ऐलान कर दिया। AAP पहली पार्टी है जिसने विधानसभा चुनाव के लिए सबसे पहले 70 सीटों पर अपने प्रत्याशी उतारे थे। वहीं दिल्ली चुनाव के लिए कांग्रेस ने अब तक 48 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया है। वहीं बीजेपी ने भी आज अपनी पहली सूची जारी कर दी है।
2015 और 2020 में AAP ने बनाई सरकार
बता दें कि 2015 और 2020 विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने सरकार बनाई। 2015 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी को 67 सीटें जीती थी, वहीं 2020 के विधानसभा चुनाव में आप पार्टी ने 62 सीटें जीती थी। दोनों ही विधानसभा चुनाव में कांग्रेस का खाता नहीं खुला था। बीजेपी ने 2015 में 3 और 2020 में 8 सीटें जीती थी।