कौन है उम्मीदवार?
दिल्ली मुख्यमंत्री पद के लिए आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को हराने वाले प्रवेश वर्मा और विधानसभा में विपक्ष के पूर्व नेता विजेंद्र गुप्ता के नाम शामिल हैं। इनके साथ ही कुछ अन्य नाम जो सामने आए हैं, उनमें विधायक आशीष सूद, सतीश उपाध्याय, पवन शर्मा, रेखा गुप्ता और अजय महावर शामिल हैं।
विधायक दल की बैठक में होगा फैसला
चुनाव परिणाम आने के 11 दिन बाद प्रदेश पार्टी मुख्यालय में आज शाम छह बजे होने वाली भाजपा विधायक दल की बैठक में नए सीएम के चेहरे पर मोहर लगेगी। नए सीएम के लिए एक दर्जन से अधिक विधायकों के नाम चर्चा में हैं लेकिन नजर रहेगी कि भाजपा आलाकमान इन चेहरों में से ही किसी को दिल्ली की कमान सौंपेगा अथवा अप्रत्याशित चयन से चौंकाएगा।